ग्रेटर नोएडा से ओप्पो के मोबाइल लेकर फरार हो रहे कैंटर का पुलिस ने किया पर्दाफाश

# ## Agra Zone

आगरा (www.arya-tv.com) ग्रेटर नोेएडा से ओप्पो कंपनी के मोबाइल लेकर बेंगलुरू जा रहे कैंटर को अगवा कर आठ करोड़ रुपये के मोबाइल लूटने के मामले का पुलिस ने बुधवार को पर्दाफाश किया। पुलिस ने लूटे गए 8990 मोबाइल में 47 मोबाइल बरामद कर लिए हैं। चार बदमाशों को भी दबोच लिया। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश हरियाणा के मेवात के रहने वाले हैं।

पांच अक्टूबर की सुबह ग्रेटर नोएडा से मोबाइल लेकर कैंटर बेंगलुरू के लिए चला था। फरह थाना क्षेत्र में ग्वालियर बाइपास पर दो व्यक्ति सवारी बनकर कैंटर में बैठ गए। कैंटर पर चालक फर्रुखाबाद निवासी मुनीष यादव था। जब कैंटर झांसी जिले के बबीना क्षेत्र में टोल क्रास किया तो दोनों युवकों ने चालक को दबोच लिया। उसे बेहोश कर दिया और मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में फेंककर कैंटर लूट ले गए।

कैंटर में करीब आठ करोड़ रुपये के मोबाइल लदे थे। जीपीएस से लोकेशन मामले की दस दिन बाद फरह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस मामले में पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली। बुधवार को पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया। एसएचओ अवधेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने लूट में शामिल रोनी उर्फ रोहित धारीवाल निवासी गांव फतेहपुर थाना विलासपुर, नूंह मेवात, केवल निवासी गांव नैनवाल थाना मानेसर गुरुग्राम, राकेश कुमार यादव, निवासी ख्वासपुर थाना फर्रुखनगर गुरुग्राम और गौरव बंसल अनाज मंडी मेन रोड ताऊड़ी नूंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इनके कब्जे से लूटे गए 47 मोबाइल और घटना में इस्तेमाल की गई आल्टो कार भी बरामद की गई है। घटना को अंजाम देने वाले सरगना सलीम निवासी घुरावली बड़ी मस्जिद उटावर नूंह, नदीम निवासी सबरस नूंह, नियाजू उर्फ नियाज निवासी डीगार, नूंह की तलाश की जा रही है। एसएसओ ने बताया कि लूटे गए मोबाइल जहां-जहां बेचे गए थे, उनकी तलाश की गई। बदमाशों ने कई स्थानों पर लूटे गए मोबाइल बेचे हैं। सर्विलांस के जरिए जल्द ही बाकी के मोबाइल और फरार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।