पुलिस ने मुठभेड़ में तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, एटीएम उखाड़ ले गए थे बदमाश

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) पुलिस की आगरा के फतेहाबाद रोड पर बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो बदमाश फरार हो गए। तीनों के कब्जे से 5.26 लाख रुपये और घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी बरामद कर ली गई है।

ताजगंज क्षेत्र में कलाल खेरिया से 23 दिसंबर की रात को बदमाश टाटा इंडिकैश का एटीएम गाड़ी में लादकर ले गए थे। इसमें 8.20 लाख रुपये थे।बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश गाड़ी में एटीएम लादते हुए दिखाई दिए थे। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने घटना के पर्दाफाश के लिए क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग और एसओजी टीम को लगाया था।

दोनों टीमों को गुरुवार रात डेढ़ बजे सूचना मिली कि एटीएम लूटने वाले बदमाश ताजगंज क्षेत्र में ही हैं। दोनों टीमों ने थाना पुलिस के साथ बदमाशों की घेराबंदी कर ली। रात करीब दो बजे पुलिस टीम का बदमाशों से आमना सामना हो गया।

मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली
बदमाशों ने घिरता देखकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश हरियाणा के नूह में नगीना निवासी जाहुल है। उसके दो साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन्होंने अपना नाम नूह में नलहड़ निवासी सद्दाम और फिरोजपुर में कोलगाम निवासी नासिर बताया।

मौके से उनके साथी नलहड़ निवासी अतहर और कोलगाम निवासी जमील उर्फ मुरली फरार हो गए। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से तमंचा, एटीएम को लादकर ले जाने में इस्तेमाल की गई गाड़ी और 5.26 हजार रुपये बरामद हुए हैं। घायल बदमाश को हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर शेष रकम की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।