युवक ने रोडवेज बस चलाकर सिक्योरिटी गार्ड को कुचला

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बरेली में रोडवेज बस ने सिक्योरिटी गार्ड को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने युवक को उसके पिता के साथ गिरफ्तार कर लिया है। युवक रोडवेज बस को चोरी छिपे चलाने लगा था।

प्रेम नगर क्षेत्र के कोहड़ापीर निवासी अशोक कुमार (57) पुत्र दीनानाथ सक्सेना सेटेलाइट के पास बने रोडवेज कार्यशाला में सिक्योरिटी गार्ड थे। रोडवेज कार्यशाला में तैनात सुरेश्वर श्रीवास्तव का बेटा मोहित श्रीवास्तव आया उसने बरेली डिपो की बस को सीखने के लिए चलाना शुरु कर दिया।

जैसे ही उसने बस को चलाया बस अनियंत्रित हो गई और कार्यशाला में तैनात सिक्योरिटी गार्ड के ऊपर चढ़ गई। इस घटना में सिक्योरिटी गार्ड अशोक कुमार सक्सेना की मौके पर ही मौत हो गई। सिक्योरिटी गार्ड की मौत की सूचना मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया।गार्ड के बेटे शोभित सक्सेना ने जब घटना की जानकारी निकाली तो पता लगा कि रोडवेज वर्कशॉप में तैनात सुरेश श्रीवास्तव रोजाना रात में अपने लड़के मोहित श्रीवास्तव को ड्राइविंग सिखाने के लिए लेकर आता है।

सिखाने के लिए रोज रोडवेज की बस को चलवाता है। मोहित ने सिक्योरिटी गार्ड के ऊपर चढ़ा दी,जिससे सिक्योरिटी गार्ड की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बारादरी पुलिस ने सुरेश श्रीवास्तव और उसके बेटे मोहित श्रीवास्तव को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।