सरकारी ठेकों में बेची जा रही ​थी जहरीली शराब, कई लोंगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा में जहरीली शराब की सप्लाई सरकारी ठेकों से हुई थी। आगरा पुलिस ने दो शराब ठेकों के मालिक सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि ठेकों पर जहरीली शराब कहां से सप्लाई हुई थी। कई आरोपी अभी पुलिस की रडार पर हैं, इनकी गिरफ्तारी को पुलिस टीम दबिश दे रही है।

बता दें डौकी के गांव कौलारा कला में रामवीर, अनिल, राधेश्याम, गांव बरकुला में गयाप्रसाद, ताजगंज के गांव नगला देवरी में ताराचंद, राम सहाय, चंद्रभान और सुनील की सोमवार और मंगलवार को मौत हुई। शमसाबाद के गांव गढ़ी जहान सिंह में रूप सिंह की मंगलवार और उसके भाई राजू की बुधवार को मौत हुई। इसी तरह अशोक, भगवान सिंह की बुधवार और संजय की गुरुवार को मौत हुई। वहीं बोदला स्थित भगवती विहार निवासी राकेश की 24 अगस्त को जीआर अस्पताल में मौत हुई थी। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार किया। वह इरादतनगर के गढ़ी गजेंद्रा अपनी ससुराल गए थे। वहां पर शराब पी थी। विसरा जांच में अनिल, रामवीर, गया प्रसाद और सुनील की मौत जहरीली शराब से मौत होने की पुष्टि हो गई। इसके बाद पुलिस ने मुकदमे दर्ज किए।

एडीजी राजीव कृष्ण ने सख्त कार्रवाई की
एडीजी राजीव कृष्ण ने सख्त कार्रवाई की। रात में थाना ताजगंज, डौकी और शमसाबाद के थाना प्रभारी सहित नौ को निलंबित कर दिया गया। आबकारी विभाग के दो निरीक्षक और तीन सिपाहियों के निलंबन की संस्तुति की गई है। एडीजी जोन राजीव कृष्ण ने सख्त निर्देश दिए हैं कि जहरीली शराब से मौत के मामले में संबंधित थाना-चौकी प्रभारी और आबकारी विभाग के निरीक्षक जिम्मेदार माने जाएंगे। शराब से मौतें ताजगंज, डौकी और शमसाबाद क्षेत्र में हुईं। इस पर कार्रवाई की गई। निलंबित होने वालों में थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक उमेश चंद त्रिपाठी, चौकी इंचार्ज एकता कुलदीप मलिक, बीट सिपाही देवरी अरुण कुमार, थाना डौकी के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार, बीट सिपाही कौलारा कलां सोमवीर, मुख्य आरक्षी जंगजीत सिंह, शमसाबाद के एसओ राजकुमार गिरि, गांव गढ़ी जहान सिंह के बीट सिपाही उदयप्रताप और गांव महरमपुर के बीट सिपाही श्यामसुंदर हैं।