क्या है प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता मिशन, कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ

# ## Education

(www.arya-tv.com)जैसा कि सर्वविदित है की आज भी ग्रामीण क्षेत्रों  में साक्षरता कम पाई जाती है ऐसे में डिजिटल साक्षरता   इधर तो और भी कम है अधिकांश परिवारों में एक व्यक्ति भी डिजिटल साक्षर नहीं है  जबकि आज के अधिकांश कार्य डिजिटल रूप से ऑनलाइन संपन्न होते हैं
कंप्यूटर के आगमन से देश में डिजिटल क्रांति की शुरुआत बहुत पहले . हो चुकी थी  किंतु उसका उपयोग बहुत सीमित था बैंक और बड़े उद्योग ही  कंप्यूटर का प्रयोग कर रहे थे ऐसे में ग्रामीण वर्ग  कंप्यूटर के व्यापक उपयोग  और संभावनाओं से अनजान था! इक्का-दुक्का लोगों  कोही इसका प्रयोग आता था ग्रामीण वर्ग के लिए तो यह साक्षरता दुर्लभ  थ 2014 में नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस की एक आकलन के अनुसार भारत में केवल 6% परिवारों के पास कंप्यूटर है जिसका सीधा सा अर्थ है की 15 करोड़ परिवारों के पास कंप्यूटर नहीं है ऐसे में उनसे डिजिटल साक्षरता की उम्मीद करना  कठिन है इन सभी परिस्थितियों को  ध्यान मेंरखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता मिशन की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य  एक परिवार में कम से कम एक व्यक्ति को  डिजिटल साक्षर बनाना है और परिवार के प्रत्येक सदस्य को  डिजिटल होने के प्रति जागरूक करना है
बीएमजी दिशा 2021 अभियान के तहत इस अभियान को ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों के लिए लागू किया गया है इसका लाभ  ग्रामक्षेत्रों के उन नागरिकों को मिलेगा जिन परिवारों में कोई व्यक्ति कंप्यूटर साक्षर ना हो और उसके पास कंप्यूटर ना हो एक परिवार में  परिवार का मुखिया पत्नी बच्चे एवं माता-पिता आते हैं इस अभियान के तहत एक परिवार से एक व्यक्ति को कंप्यूटर की ट्रेनिंग दी जाएगी जो व्यक्ति प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता मिशन 2021 के तहत  ट्रेनिंग प्राप्त करके डिजिटल रूप से साक्षर होना चाहते हैं  उन्हें सबसे पहले किस योजना के तहत  आवेदन करना होगा पिछले वित्तीय वर्ष अर्थात 30 मार्च 2020 तक देश के 40% ग्रामीण परिवारों मैं से कम से कम एक व्यक्ति को कंप्यूटर के प्रति साक्षर बनाने की योजना है इस योजना के तहत कम से कम 6 करोड़ लोगों को  डिजिटल रूप से साक्षर की जाने की योजना है इस योजना के तहत  देशके 52.5 लाख लोगों को कंप्यूटर की निशुल्क ट्रेनिंग कान की जाएगी
इस योजना के तहत  पात्र अभ्यर्थियों की पहचान सीएससी एसपीबी द्वारा डिस्टिक ई गवर्नेंस सोसायटी द्वारा ग्राम पंचायतों तथा ब्लॉक डेवलपमेंट  अधिकारी द्वारा मिलकर की जाती है प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता मिशन 2021 योजना के तहत प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को दी जाने वाली ट्रेनिंग मैं प्रशिक्षणार्थियों को डिजिटल रूप से स्मार्टफोन टेबलेट लैपटॉप इत्यादि के प्रयोग एवं उनके उपयोग के विषय में आवश्यक जानकारी प्रदान की जाएगी जिससे केवल उस परिवार का ही नहीं आसपास के अन्य लोगों को भी उसकी इस  साक्षरता का लाभ प्राप्त हो सकेगा  इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करके लोग इंटरनेट सेवाओं का उपयोग कर बैंकिंग सेवाओं स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य सभी डिजिटल सेवाओं का उपयोग करने में सक्षम  हो सकेंग ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों को   ऑनलाइन बुकिंग के बारे में जानकारी दी जाएगी ताकि वे लंबी-लंबी कतारों से बच सके एवं उनका समय भी व्यर्थ ना हो ग्रामीण डिजिटल साक्षरता मिशन 2021 के पात्र लाभार्थियों को चाहिए कि वे अपने ग्राम प्रधान अथवा ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारी से संपर्क करें तथा इस योजना की समस्त प्रक्रियाएं पूरी करके कंप्यूटर साक्षरता की ओर आगे बढ़े  कदम बढ़ाए
प्रायः देखा जाता है क के  गमों केलोग छोटी से छोटी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए धन खर्च करके आसपास के शहरों में जाते हैं और साइबर कैफे जाकर अपनी आवश्यकताएं पूरी करते हैं उनका धन और श्रम दोनों वे होता है साथ ही आने  जान में अनावश्यक समय बेकार होता है साथ ही कई बार  वहऑनलाइन   ठगी के शिकार भी हो जाते हैं क्योंकि उन्हें किसी और पर इन सेवाओं के लिए पारित होना पड़ता है ऐसे में यदि वे प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता मिशन 2021 के तहत अशिक्षित हो जाते हैं या उनके परिवार का कोई व्यक्ति प्रशिक्षण प्राप्त कर लेता है तो उनके साथ होने वाली  ठगीके मामले निश्चित रूप से कम हो जाएंगे ! उनमें आत्मनिर्भरता बढ़ेगी तथा अनावश्यक धन और श्रम का  नुकसान नहीं होगा विकास की मुख्यधारा से कटे हुए अधिकांश ग्रामीण परिवार विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे एक डिजिटल साक्षर परिवार कंप्यूटर के उपयोग को समझ सकेगा और समय में जो कि कंप्यूटर का ही होगा मैं स्वयं को स्थापित करने में  सक्षमहो सकेगा इसी प्रकार धीरे धीरे अभियान की सफलता बढ़ जाएगी और प्रत्येक व्यक्ति न केवल साक्षर बल्कि डिजिटल रूप से भी आत्म निर्भर हो सकेगा उसे देश में चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं की सीधी जानकारी प्राप्त हो सकेगी एवं उसका लाभ पाने के लिए जो भी आवश्यक जानकारियां मांगी जाएंगी उन्हें वह  अपने माध्यम से  समय रहते उपलब्ध करा सकेगा
यूं तो सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षा संस्थानों में कंप्यूटर शिक्षा आरंभ हो चुकी है किंतु अभी भी बुजुर्गों और पुरानी पीढ़ी के लोगों के लिए कंप्यूटर का संचालन एक   कठिन कार्य है ऐसे में प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल  साक्षरतामिशन  उनके लिए अत्यंत सहायक सिद्ध हो रहा है