पीएम नरेन्द्र मोदी बनेंगे कानपुर मेट्रो के पहले यात्री, आइआइटी स्टेशन पर बन रहा वीआइपी लाउंज

Kanpur Zone UP

(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेट्रो के पहले यात्री बनेंगे। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन इसके लिए पूरी तैयारी कर चुका है। हालांकि उनकी यह यात्रा किस स्टेशन तक होगी, यह अभी तक तय नहीं है। उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री व केंद्र व और प्रदेश के कई मंत्री भी रहेंगे।

प्रधानमंत्री के 28 दिसंबर के कार्यक्रम के फाइनल होते ही मेट्रो के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री आइआइटी के दीक्षा समारोह में शामिल होने के बाद मेट्रो के आइआइटी स्टेशन पर आएंगे। वह सीढिय़ों से होते हुए कानकोर्स में पहुंचेंगे।

यहां टिकट काउंटर है। मेट्रो के अधिकारी यहां उन्हें गो स्मार्ट कार्ड भेंट करने की योजना बना रहे हैं। इसे आटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट पर छुआ कर वह अंदर प्रवेश करेंगे और मेट्रो तक पहुंचेंगे। मेट्रो के अधिकारी इस तरह कानपुर के पहले गो स्मार्ट कार्ड को प्रधानमंत्री को देना चाहता है।

अधिकारियों के मुताबिक इसके बाद प्रधानमंत्री निराला नगर स्थित जनसभा में जाएंगे। मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक सब कुछ ठीक रहा तो यह व्यवस्था भी की जा सकती है कि आइआइटी मैदान और प्रधानमंत्री की यात्रा का पूरा प्रसारण सीधे निराला नगर मैदान की स्क्रीन पर किया जा सके ताकि मैदान में जुटे कार्यकर्ता और आम जनता क्षण के गवाह बन सकें।