कन्याकुमारी से काशी विश्वनाथ की राह आसान,PM मोदी ने दिया यह खास तोहफा

# ## National

(www.arya-tv.com) वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. वाराणसी के नमो घाट पर उन्होंने काशी तमिल संगमम-2 का आगाज किया. इस दौरान पीएम मोदी ने उत्तर भारत से दक्षिण भारत के सम्बंध को जोड़ने और मजबूत करने के लिए ‘काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस’ साप्ताहिक ट्रेन की सौगात दी. यह ट्रेन कन्याकुमारी से वाराणसी के तीर्थ यात्रियों को सीधे जोड़ेगी.

नमो घाट से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद यह ट्रेन कन्याकुमारी रेलवे स्टेशन से यह अपने गंतव्य यानी काशी के लिए दौड़ पड़ी. यह ट्रेन हर सप्ताह में रविवार को कन्याकुमारी से शाम साढ़े पांच बजे चलकर तीसरे दिन यानी मंगलवार को रात 11 बजकर 35 मिनट पर वाराणसी आएगी.यह ट्रेन जबलपुर, कटनी,मैहर, सतना स्टेशन होते हुए बनारस पहुंचेंगी.

तीर्थयात्रियों को होगा फायदा
इस ट्रेन के शुरू होने के साथ उत्तर और दक्षिण भारत के तीर्थ यात्रियों को सीधे तौर पर फायदा होगा और काशी विश्वनाथ से कन्या कुमारी का सफर भी आसान होगा.इसके अलावा उत्तर और दक्षिण के बीच की दूरी भी कम होगी.बता दें कि इस खास ट्रेन के लिए पिछले साल ही रेलवे मंत्री ने ऐलान किया था और अब एक साल बाद पीएम मोदी ने इसका शुभारंभ भी कर दिया.

दूसरे दिन भी देंगे हजारों करोड़ की सौगात
वाराणसी दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 19 हजार करोड़ रुपये की सौगात देंगे. इन सौगातों का सीधा फायदा काशी के लोगों के साथ पूरे देश को मिलेगा.इन सौगातों के अलावा पीएम मोदी काशी में चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस जनसभा में 1 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल हो रहें है.