पीएम मोदी कल होगें फ्रांस के लिए रवाना, जानें यात्रा का पूरा शेड्यूल

International National

(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (13 जुलाई से) से अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत पहले फ्रांस और फिर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की आधिकारिक यात्रा के लिए रवाना होंगे। यात्रा के पहले खंड में पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर 13 और 14 जुलाई को फ्रांस में होंगे। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बुधवार (12 जुलाई) को यह जानकारी दी।

विदेश सचिव ने बताया कि पीएम मोदी कल (13 जुलाई) फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचेंगे। उन्होंने बताया, पीएम मोदी की यात्रा का प्रमुख औपचारिक हिस्सा 14 जुलाई से शुरू होगा। पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह- बैस्टिल डे में शामिल होंगे।

पीएम मोदी के लिए फ्रांस की ओर से दिखाया गया यह एक बहुत विशेष संकेत है। बैस्टिल डे परेड में भारतीय सशस्त्र बलों की त्रि-सेवा की एक बड़ी टुकड़ी भी हिस्सा लेगी।