(www.Arya Tv .Com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को वाराणसी पहुंचे. अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पीएम मोदी 18 घंटे बिताएंगे. इस दौरान पीएम मोदी काशी में धर्म चर्चा भी करेंगे. इसके लिए 23 फरवरी को वाराणसी में देश के अलग-अलग भाषा के विद्वानों से वो सीधा संवाद करेंगे. बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में यह कार्यक्रम रखा गया है. इस आयोजन में 168 बुद्धिजीवी शामिल हो रहे हैं.
रविदास मंदिर भी जाएंगे पीएम
जानकारी के अनुसार 23 फरवरी को पीएम मोदी पहले बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में आएंगे और इस आयोजन में शामिल होने के बाद वो सीधे संत रविदास के मंदिर जाएंगे. जहां वो करीब 45 मिनट समय बिताएंगे और वहां दर्शन पूजन के साथ लंगर का प्रसाद चखेंगे.
14 हजार करोड़ से अधिक की देंगे सौगात
प्रधानमंत्री अपने इस दौरे के दौरान काशी को 14 हजार करोड़ से अधिक के योजनाओं की सौगात भी देंगे. इसमें मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मेडकिल कॉलेज, वेस्ट टू चारकोल प्लांट, बुजुर्गों के लिए हॉस्पिटल, करखियांव में भेल का सेंटर सहित कुल 36 योजनाएं शामिल है.