संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा, विपक्ष बिखरा हुआ

National

(www.arya-tv.com)  मॉनसून सत्र में मणिपुर पर जारी संग्राम के बीच मंगलवार को बीजेपी की संसदीय दल की बैठक हुई इस बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया इस दौर पीएम ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा पीएम मोदी ने कहा, इंडिया नाम लगा लेने से ही नहीं हो जाता ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी इंडिया लगाया था और इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया है।

पीएम मोदी ने कहा, विपक्ष बिखरा हुआ है। और हताश है। विपक्ष के रवैये से ऐसे लग रहा है। कि उनको लंबे समय तक सत्ता में आने की इच्छा नहीं है। पीएम मोदी ने संसदीय दल की बैठक में 15 अगस्त को हर घर झंडा लगाने के कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी। मॉनसून सत्र में यह पहली संसदीय दल की बैठक थी यह बैठक संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। दरअसल, संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है।

लेकिन मणिपुर की घटना को लेकर हंगामा मचा हुआ है। विपक्ष इस मुद्दे पर संसद में पीएम मोदी का बयान और विस्तृत चर्चा की मांग कर रहा है। जबकि सरकार गृहमंत्री अमित शाह के जवाब के साथ अल्पकालिक चर्चा के लिए तैयार है। लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर पीएम मोदी के बयान पर अड़ा है। विधायक को दिया करंट, स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी को जिंदा जलाया संसद में सियासत के बीच दर्द झेलता मणिपुर।

आप सांसद संजय सिंह सस्पेंड

इससे पहले सोमवार को मॉनसून सत्र के तीसरे दिन भी संसद में गतिरोध जारी रहा इसके चलते सदन की कार्यवाही नहीं चल पाई। इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को विपक्ष से मणिपुर मुद्दे पर बहस शुरू करने की अपील की उधर, राज्यसभा में हंगामे को लेकर आप सांसद संजय सिंह को पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।

 सदन के नेता पीयूष गोयल संजय सिंह को सस्पेंड करने के लिए प्रस्ताव लाए थे। यह ध्वनिमत से पास हो गया पीयूष गोयल ने कहा कि संजय सिंह की इस तरह की हरक सही नहीं है ये सदन के नियमों के खिलाफ है उन्होंने कहा, मैं सभापति से अपील करता हूं कि वे संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई करें उन्होंने कहा, सरकार संजय सिंह के सस्पेंशन के लिए प्रस्ताव लाती है कि उन्हें पूरे मॉनसून सत्र के लिए सस्पेंड किया जाए इस पर सभापति ने कहा कि आप प्रस्ताव लाएं। AAP सांसद संजय सिंह के निलंबन पर बवाल, संसद के बाहर पूरी रात चला विपक्ष का धरना।

संजय सिंह के निलंबन पर मचा बवाल

संजय सिंह पर हुई निलंबन की की कार्रवाई के बाद विपक्ष ने मोदी सरकार पर निशाना साधा इतना ही नहीं कार्रवाई के विरोध में विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर धरना भी दिया इस प्रदर्शनमें AAP सांसद संजय सिंह, संदीप पाठक और सुशील गुप्ता के अलावा TMC से डोला सेन और शांता छेत्री, कांग्रेस से इमरान प्रतापगढ़ी,, अमीबेन और जेबी माथेर, CPM से बिनॉय विश्वम, CPI से राजीव के अलावा BRS नेता भी शामिल हुए।