फार्मा इंडस्ट्री का सबसे बड़ा इश्यू हुआ ओवर सब्सक्राइब

Business
  • ग्लैंड फार्मा इश्यू 2.05 गुना हुआ ओवर सब्सक्राइब

(www.arya-tv.com)फार्मा इंडस्ट्री का सबसे बड़ा इश्यू ओवर सब्सक्राइब हो गया। फार्मा इंडस्ट्री में ग्लैंड फार्मा का 6480 करोड़ रुपये का इश्यू अब तक का सबसे बड़ा इश्यू हो गया है। कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से 1943.86 करोड़ रुपये जुटाए हैं। ग्लैंड फार्मा ने एंकर निवेशकों को प्रति इक्विटी शेयरों में 1500 रुपये के ऊपरी मूल्य बैंड पर 12,959,089 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। 70 वैश्विक और घरेलू फंड एंकर निवेशकों के रूप में ग्लैंड फार्मा से जुड़ गए हैं। आईपीओ का प्राइस बैंड 1490 रुपये से 1500 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया। बताया जा रहा है कि कंपनी आईपीओ के माध्यम से 6,480 करोड़ रुपये जुटाएगी। ग्लैंड फार्मा आईपीओ में 1,250 करोड़ रुपये का ताजा निर्गम और बाकी बिक्री के लिए प्रस्ताव शामिल है। कंपनी पूंजीगत व्यय और कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के लिए 1,250 करोड़ रुपये के नए फंड का उपयोग करेगी। बता दें कि ग्लैंड फार्मा जटिल इंजेक्शन उत्पादों का एक एकीकृत निर्माता है।