(www.arya-tv.com)लखनऊ मण्डल के 107 शिक्षक और शिक्षिकाओं में से उप – शिक्षा निदेशक कार्यालय में 81 प्रकरण पेन्शन के और 89 प्रकरण जी0पी0एफ के 31 मार्च, 2025 तक प्राप्त हुए है। जिनमें से 71 शिक्षक और शिक्षिकाओं की पेंशन तथा 70 शिक्षक और शिक्षिकाओं के जी0पी0एफ0 की स्वीेकृति हो गई है।
यह जानकारी आज उप- शिक्षा निदेशक रेखा दिवाकर ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी, मण्डल अध्यक्ष तुलसी राम मिश्र, मण्डलीय मंत्री जगजीवन प्रसाद शुक्ल के साथ मण्डल के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक मेें दी।
शिक्षक नेताओं ने बताया कि उप – शिक्षा निदेशक ने बताया कि उनके कार्यालय में प्राप्त शेष प्रकरणों का निस्तारण 3 दिवसों में हो जाएगा और आपत्ति दूर कराकर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उनके कार्यालय में जमा होने वाले प्रकरणों की स्वीकृत्ति प्रत्येक दशा में 15 अप्रैल तक हो जाएगा।
उप शिक्षा निदेशक श्रीमती रेखा दिवाकर ने बताया कि शेष सभी जीपीएफ और पेंशन प्रकरणों की स्वीकृति की जा चुकी है और आज ही जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में भेज दिया जाएगा। सभी सेवानिवृत शिक्षक और शिक्षा का जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से अपना पेंशन आर्डर प्राप्त कर सकते हैं।
समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा. आर.पी. मिश्र, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रादेशिक मंत्री डा. आर.के. त्रिवेदी, मण्डल अध्यक्ष तुलसी राम मिश्र, मण्डलीय मंत्री जगजीवन प्रसाद शुक्ल सदस्य राज्य कार्यकारिणी अमीर अहमद, कौशल किशोर मिश्र, दीन मोहम्मद रिजवी, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा (लखनऊ), राजीव मिश्र (हरदोई), पंकज श्रीवास्तव (सीतापुर), राकेश कुमार मिश्र (रायबरेली), जिलामंत्री महेश चन्द्र (लखनऊ), शैलेश कुमार बाजपेई (रायबरेली), विश्वजीत सिंह, आलोक पाठक (लखनऊ), कोषाध्यक्ष मनोज कुमार (हरदोई), अनुराग दीक्षित (सीतापुर), चिंरजीव आर्य, सुशील कुमार पाण्डेय, राम विनोद त्रिपाठी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।