पायल घोष बोलीं- मेरी फैमिली में मुसलमान के हाथ का पानी भी नहीं पीते

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)अनुराग कश्यप पर रेप का आरोप लगाने के बाद चर्चा में आईं पायल घोष की मानें तो उनके परिवार में मुसलमान के हाथ का पानी तक नहीं पिया जाता। एक्ट्रेस ने अपनी विवादित सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, “मेरी फैमिली में मुसलमान के हाथ का पानी भी नहीं पीते और वो लोग टीएमसी सपोर्टर हैं। लेकिन मुंबई आने के बाद मेरा माइंड चेंज हो गया।” सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें उनकी इस पोस्ट के लिए ट्रोल कर रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे कमेंट किए

एक यूजर ने लिखा है, “आपके घर वाले भेदभाव करते हैं, जो जाहिल और घटिया लोगों की पहचान है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मुस्लिम के हाथ का पानी नहीं पीते, लेकिन गौमूत्र पीते हैं और गोबर खाते हैं।” एक यूजर का कमेंट हैं, “मुस्लिम के हाथ का पानी खारा लगता है क्या?”

धर्म नहीं, इरादा मायने रखता है: पायल

इससे पहले अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में पायल ने #OnYourFace करते हुए लिखा था, “अच्छे और बुरे लोग दोनों (हिंदू और मुस्लिम) ओर हैं। इरादा मायने रखता है। उसे स्पष्ट रूप से सुनिए। मेरे कई मुस्लिम दोस्त हैं, जो मेरी दिन-रात मदद करते हैं और मैं भी उनकी मदद करती हूं। बेरोजगारी ने आपको इन घटनाओं के लिए प्रेरित किया। धर्म नहीं, इरादा मायने रखता है।”