बिहार में पंचायत चुनाव हो स​कता ​है स्थगित

# ## National

(www.arya-tv.com) बिहार में पंचायत चुनाव 24 सितंबर से शुरू हो रहा है। लेकिन कोरोना के मद्देनजर इसे स्थगित करने की मांग पटना हाईकोर्ट से बुधवार को की गई है। मधुबनी, लौकाहा के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अमीर जफर ने यह जनहित याचिका दायर की है। याचिका दायर करने वाले वकील मधु प्रसून ने भास्कर से बताया कि कोरोना से अभी भी लोग डरे हुए हैं और इसका बड़ा असर पंचायत चुनाव पर पड़ने की आशंका है।

एम्स के डॉ. गुलेरिया का स्टेटमेंट भी कोर्ट के समक्ष रखा गया है जिसमें उन्होंने कोरोना की भयावहता का जिक्र किया था। मधु प्रसून ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर कांवर यात्रा पर भी उत्तर प्रदेश में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद रोक लगायी गई थी। दायर जनहित याचिका की कॉपी स्टेट इलेक्शन कमीशन, पंचायती राज विभाग, चीफ सेक्रेटरी, बिहार को भी भेजी गई है।

गांव में बढ़ सकता है कोरोना का प्रसार
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सर्वे की कॉपी भी याचिका में लगायी गई है जिसमें बताया गया है कि कोरोना की दूसरी लहर का ज्यादा प्रभाव ग्रामीण इलाकों में रहा और तीसरी लहर में भी गांव में ही ज्यादा प्रभावित होने की आशंका है। उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में हुई मौतों का भी जिक्र भी जनहित याचिका में किया गया है।

याचिका में कहा गया है कि बिहार में जब तक पर्याप्त टीकाकरण पूरा नहीं हो जाए तब तक पंचायत चुनाव को स्थगित किया जाए। इस चुनाव से कोरोना के प्रसार को फिर से बल मिल सकता है। कहा गया है कि पंचायत चुनाव के लिए दी जा रही ट्रेनिंग में भी कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं हो रहा है।

posted by- RAJESH SINGH