पाकिस्तान के पीएम व चीनी राष्ट्रपति ने की फोन पर बात, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और व्यापार को बढ़ाने पर हुई चर्चा

International

(www.arya-tv.com) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को फोन पर बात की। दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और व्यापार को बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि इस पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी सहमति व्यक्त की है। 

कोरोना में ​चीन से मिली मदद को लेकर की सराहना 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने फोन पर वार्ता के दौरान चीन द्वारा कोविड-19 महामारी पर सफल नियंत्रण की प्रशंसा की। इसके अलावा पाकिस्तान के साथ कई विकासशील देशों को उपलब्ध कराई गई कोरोना वैक्सीन पर भी उन्होंने जिनपिंग का आभार व्यक्त किया। 

इकोनॉमिक कॉरिडोर में चीनी निवेश का स्वागत 
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने चीन-पाक इकोनॉमिक कॉरिडोर में चीनी निवेश का भी स्वागत किया। इस दौरान इमरान खान और जिनपिंग के बीच बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के तहत सीपीईसी के हरित विकास को बढ़ावा देने पर सहमति बनी।