न्यूयॉर्क में आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोप में पाकिस्तानी नागरिक कनाडा से गिरफ्तार; IS से निकला कनेक्शन!

# ## International

(www.arya-tv.com) न्यूयॉर्क शहर में एक संभावित आतंकी हमले की साजिश के मामले में अमेरिकी अधिकारियों ने कनाडा में रह रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है. उस पर इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड अल-शाम (ISIS) के लिए समर्थन और संसाधन प्रदान करने का भी आरोप है. अमेरिकी न्याय विभाग ने एक बयान में यह जानकारी दी है.

साजिश और गिरफ्तारी का विवरण

अमेरिकी न्याय विभाग के बयान के अनुसार, पकड़ा गया संदिग्ध, मुहम्मद शहज़ेब ख़ान (20), जो कि कनाडा में रह रहा था, इस साल 7 अक्टूबर के आसपास तथाकथित इस्लामिक स्टेट के नाम पर अधिक से अधिक यहूदी लोगों को मारने के लिए न्यूयॉर्क शहर में आतंकवादी हमले की योजना बनाने का आरोप लगाया गया है. पाकिस्तानी शख्स ज्यादा से ज्यादा यहूदी नागरिकों की हत्या का प्लान बना रहा था. शाहजेब ने कहा कि “न्यूयॉर्क यहूदियों को निशाना बनाने के लिए एकदम सही है” क्योंकि संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे बड़ी यहूदी आबादी यहीं है.”

FBI की प्रतिक्रिया

FBI निदेशक क्रिस्टोफर रे ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “FBI की टीम और हमारे सहयोगियों ने ख़ान की इस साजिश को नाकाम करने में बेहतरीन काम किया है.” उन्होंने आगे कहा कि FBI ISIS या अन्य आतंकवादी संगठनों के नाम पर हिंसा करने वालों की जांच जारी रखेगी और उन्हें कानून के दायरे में लाने का काम करती रहेगी. यह FBI की सबसे बड़ी प्राथमिकता बनी रहेगी.

हमले की योजना और सामग्री

बयान के अनुसार, ख़ान ने 2023 के नवंबर से सोशल मीडिया पर ISIS के समर्थन में पोस्ट करना शुरू किया और एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप्स पर अन्य लोगों से बातचीत की. उसने ISIS के प्रचार वीडियो और साहित्य भी वितरित किए. इसके बाद वह गुप्त रूप से काम कर रहे सुरक्षा अधिकारियों के संपर्क में आया और उन्हें AR-स्टाइल की असॉल्ट राइफल, गोला-बारूद और अन्य सामग्री हासिल करने के निर्देश दिए.

ख़ान ने न्यूयॉर्क शहर के ब्रुकलिन इलाके में यहूदी केंद्र पर हमला करने का इरादा जताया था और अक्टूबर 7 व अक्टूबर 11 को यहूदी समुदाय पर हमला करने के लिए सबसे उपयुक्त दिन माना. बयान में कहा गया है कि ख़ान का मानना था कि अक्टूबर 7, हमास द्वारा इज़राइल पर किए गए हमले की सालगिरह है और अक्टूबर 11, यहूदी धार्मिक पर्व योम किप्पुर है, जो यहूदी लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है.

20 साल की हो सकती है सजा

अमेरिकी न्याय विभाग के अनुसार, चार सितंबर के आस-पास शाहजेब ने तीन अलग-अलग वाहनों का के जरिए सीमा पर पहुंचा था. ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की रिपोर्ट की मानें तो अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि तीन अलग-अलग वाहनों जरिए संदिग्ध सरहद से 19 किलोमीटर नजदीक पहुंच गया था, लेकिन कनाडाई प्रांत क्यूबेक के एक शहर ऑर्म्सटाउन के आस-पास रोक दिया गया.

अमेरिकी न्याय विभाग ने जानकारी दी कि अगर शाहजेब दोषी पाया जाता है तो उसे 20 साल जेल की सजा हो सकती है. इससे पहले आसिफ मर्चेंट नाम के एक पाकिस्तानी को पिछले महीने अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था. उस पर अमेरिकी धरती पर किसी राजनेता या सरकारी अधिकारी की हत्या की योजना बनाने का आरोप है.