(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाला है, लेकिन राज्य में अभी से ही चुनावी माहौल गर्म है। राज्य में राजनीतिक पार्टियां चुनावी रैली के साथ के साथ-साथ जमकर बयानबाजी भी कर रही हैं। इसी कड़ी में AIMIM प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी उत्तर प्रदेश पहुंचे हैं। यानी 2022 विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए असदुद्दीन ओवैसी ने राज्य में चुनावी दौरा कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में पहुंचने पर ओवैसी ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि ‘तीन तलाक कानून हमारी बहनों पर जुल्म कर रहा है और पुरुषों को ताकतवार बना रहा है।’
CAA संविधान के खिलाफ ओवैसी
एआईएमआई प्रमुख ने नागरिकता संशोधन कानून को संविधान के खिलाफ बताते हुए कहा कि ये कानून मजहब के आधार पर बनाया गया है। संविधान में मजहब के आधार पर कानून नहीं बनाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (SP) ने इस कानून पर कुछ नहीं बोला। इस कानून के तहत के ज्यादातर मुस्लिम, आदिवासी और दलित जेल में बंद हैं।
ओवैसी ने कहा कि बाराबंकी में नींद खराब होने पर SDM ने मस्जिद तोड़ दी। समाजवादी पार्टी ने कुछ नहीं कहा। सपा, बसपा वाले क्यों नहीं बोले। मैं धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ नहीं हूं।
आपको बता दें कि दो सितंबर को असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि ‘मैं सात सितंबर को फैजाबाद और आठ सितंबर को सुल्तानपुर और नौ सितंबर को बाराबंकी के दौरे पर करूंगा। हम अगामी विधानसभा चुनाव में सीएम योगी को हराने के लिए उत्तर प्रदेश का दौरा करूंगा।’
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
बता दें कि सभी राजनीतिक पार्टियां उत्तर प्रदेश में होने विधानसभा चुनाव मे बहुमत से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही हैं, हालांकि 2017 के आंकड़ों के मुताबिक भाजपा ने राज्य काी 403 विधानसभा सीटों में से 312 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के बावजूद 54 सीटें ही जीत सकी थी। वहीं बसपा ने सिर्फ 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी।