किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी अक्षय कुमार की हाउसफुल 5, कर दी है जबरदस्त कमाई

# ## Fashion/ Entertainment

अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर छाए हुए हैं. उनकी फिल्म हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई कर रही है. इस कॉमेडी फिल्म के क्लाइमैक्स ने लोगों को काफी इंप्रेस किया है. खास बात ये है कि फिल्म के दो क्लाइमैक्स हैं जिसकी वजह से लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्मं पर भी धमाल मचाने के लिए हाउसफुल 5 तैयार है. कब और किस प्लेटफॉर्म पर हाउसफुल 5 आने वाली है आइए आपको बताते हैं.

हाउसफुल फ्रेंचाइजी की ये पांचवी फिल्म है. इस सीरीज की हर फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिला है और जबरदस्त कमाई की है. रिपोर्ट्स की माने तो हाउसफुल 5 जल्दी ओटीटी पर रिलीज होने वाली है.

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
रिपोर्ट्स की माने तो हाउसफुल 5 के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम ने खरीदे हैं. ये फिल्म पहले अगस्त में रिलीज होने वाली थी मगर अब कहा जा रहा है कि इसे जुलाई में ही ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है.तेलुगु 123 की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म जल्दी आ सकती है. हाउसफुल 5 सिनेमाघरों पर 6 जून को रिलीज हुई है. इसका प्रीमियर पहले अगस्त के पहले हफ्ते में होने वाला था मगर अब ये जुलाई के पहले हफ्ते में हो सकती है.

फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखते हुए इसे ओटीटी पर जल्दी रिलीज करने का फैसला लिया गया है. हालांकि अभी तक इस मामले में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

कर चुकी है इतना कलेक्शन

हाउसफुल 5 कलेक्शन की बात करें तो ये बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन में 87 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में ज्यादा समय नहीं लगने वाला है. मगर इस फिल्म का बजट बहुत ज्यादा है इस वजह से इसके उतना कमाना थोड़ा मुश्किल होने वाला है. ये फिल्म 350 करोड़ में बनकर तैयार हुई है.