सेवा पखवाड़े में निःशुल्क जांच कैम्प का आयोजनः कौशल किशोर

Lucknow
  • बृजेश कुमार मिश्रा उर्फ पंडित जी

(www.arya-tv.com)देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश में सेवा पखवाड़े के रूप में विभिन्न समाजिक सेवा कार्यक्रमों को जनता के बीच में समर्पित करके मनाया जा रहा है। उसी क्रम में भारत सरकार में मोहनलालगंज के सांसद और मंत्री कौशल किशोर के आशियाना स्थित कार्यालय पर निःशुल्क मेडिकल जांच कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें मंत्री कौशल किशोर और सरोजनीनगर के लोकप्रिय विधायक डॉ. राजेंश्वर सिंह ने कैम्प का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री कोशल किशोर ने कहा कि मोदी राज में आम जनमानस को शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के क्षेत्र में लगातार नयी उपलब्धियां देखने को मिल रही हैं और देश लगातार तरक्की के रास्ते पर आ रहा है। कैम्प में सैकड़ों लोगों की निःशुल्क मेडिकल जांच की गई। कार्यक्रम में क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।