ओप्पो वॉच फ्री स्मार्टवॉच लॉन्च: नींद में खर्राटे को भी करेगी ट्रैक

# ## Technology

(www.arya-tv.com)ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपनी न्यू वॉच फ्री स्मार्टवॉच लॉन्च की है। वॉच में 1.64-इंच का बड़ा एमोलेड डिस्प्ले दिया है। कंपनी का कहना है कि ये 14 दिन के बैटरी बैकअप के साथ आती है। ये फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। महज 5 मिनट की चार्जिंग में ये दिनभर के बैकअप के लिए चार्ज हो जाएगी। ओप्पो ने वायरलेस एन्को M32 नैकबैंड को ग्रीन कलर में भी लॉन्च किया है। इस नेकबैंड को कंपनी ने पिछले महीने लॉन्च किया था।

ओप्पो वॉच फ्री की कीमत
कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को सिंगल कवर स्ट्रैप में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 5,999 रुपए है। अभी कंपनी ने इसकी बिक्री की तारीख को लेकर कुछ नहीं कहा है। इस वॉच को चीन में पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। वहां पर इसकी कीमत CNY 549 (करीब 6,400 रुपए) है। दूसरी तरफ, ओप्पो एन्को M32 के ग्रीन कलर वैरिएंट को 9 फरवरी से पहले 1,499 रुपए में खरीद पाएंगे। इसके बाद कीमत 1,799 रुपए हो जाएगी।

ओप्पो वॉच फ्री के स्पेसिफिकेशन

  • इस वॉच में 1.64-इंच का एमोलेड टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया है। ये डिस्प्ले DCI-P3 कलर गैमट को सपोर्ट करता है। इसका रेजोल्यूशन 280×456 पिक्सल है। डिस्प्ले को 2.5D कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। वॉच ब्लूटूथ v5.0 कनेक्टिविटी के साथ आती है। ये एंड्रॉयड 6.0 और iOS 10.0 या उससे ऊपर के ओएस के साथ कम्फर्टेबल है।
  • वॉच में फिटनेस ट्रैकिंग को लेकर कई फीचर्स दिए हैं। इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए हैं। जिसमें बैटमिंडन, क्रिकेट, स्कीइंग भी शामिल है। वॉच में हार्ट रेट सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन (SpO2) जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। ये आपके स्लीप और खर्राटे को भी ट्रैक करती है। ये 50 मीटर गहरे पानी में आसानी से काम करती है।
  • ओप्पो वॉच फ्री में 230mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये 14 दिन तक बैकअप देती है। वॉच का डायमेंशन 46×29.7×10.6mm और वजन 33 ग्राम है। फिलहाल इसे सिंगल कलर और स्ट्रैप में खरीद पाएंगे।