(www.arya-tv.com) ओप्पो ए36 (Oppo A36) स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो गया है। ये ए-सीरीज का दमदार डिवाइस है, जो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलेगी। हालांकि, अभी तक ये जानकारी नहीं मिली है कि इस नए स्मार्टफोन को भारत में कब तक पेश किया जाएगा।
Oppo A36 की स्पेसिफिकेशन
ओप्पो ए36 स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 आधारित कलर ओएस 11.1 सॉफ्टवेयर पर काम करता है। इस फोन में 6.56 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इसमें स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जिसे 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
कैमरा
बेहतर फोटोग्राफी के लिए ओप्पो ए36 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। जबकि इसमें 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
Oppo A36 की कीमत
ओप्पो ए36 स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी कीमत 1599 चीनी युआन यानी करीब 18,541 रुपये रखी गई है। इस डिवाइस को क्लाउडी ब्लैक और ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।