जिले की सीएचसी में OPD का समय बदला… सर्दी के मौसम को देखते हुए सीएमओ ने किया बदलाव, ये रहेगा समय

# ## UP

जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में अब मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने में आसानी होगी। सीएमओ डॉ. सुशील कुमार बानियान के निर्देश पर सीएचसी में ओपीडी का समय परिवर्तित कर दिया गया है।

सर्दी के मौसम को देखते हुए अब ओपीडी सुबह 10 से शाम 4 बजे तक संचालित होगी। इस बदलाव का सबसे अधिक लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को मिलेगा, जो दूर-दराज से इलाज के लिए सीएचसी पर आते हैं।

सीएमओ डॉ. बानियान ने बताया कि नया समय मरीजों की सुविधा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को ध्यान में रखकर लागू किया गया है। पहले ओपीडी का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक था, जिसके कारण कई मरीज, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग, समय पर इलाज के लिए नहीं पहुंच पाते थे।

नए समय से मरीजों को दिन के समय में अपनी सुविधा के अनुसार चिकित्सक से परामर्श लेने का अवसर मिलेगा। डॉ. बानियान ने बताया कि नई व्यवस्था से चिकित्सकों को मरीजों को अधिक समय देने का मौका मिलेगा।