ब्रिटेन में शाही आवास के पास मुठभेड़ में एक व्यक्ति की मौत

# ## International

(www.arya-tv.com) ब्रिटेन की पुलिस ने कहा कि लंदन में शाही आवास केन्सिंग्टन पैलेस के निकट पुलिस के साथ मुठभेड़ में शनिवार को एक व्यक्ति मारा गया। मेट्रोपॉलिटन पुलिस बल ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि पश्चिमी लंदन के केन्सिंग्टन इलाके में एक व्यक्ति अग्नेयास्त्र लेकर एक बैंक और एक दुकान में घुस गया है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति वाहन से फरार हो रहा था, जिसे पास के पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की।

उस स्थान पर अनेक दूतावास हैं साथ ही प्रिंस विलियम, उनकी पत्नी केट और तीन बच्चे के आधिकारिक आवास भी वहीं हैं। उक्त स्थान पर शाही परिवार के कई सदस्यों के आवास भी हैं। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति को रोकने के लिए गोलियां चलाई गईं, जिसमें वह मारा गया। पुलिस ने कहा कि यह आतंकवाद की घटना नहीं प्रतीत हो रही। मामले की जांच चल रही है।