(www.arya-tv.com)कनाडा की एक लाइब्रेरी में सिरफिरे का आतंक देखने को मिला। शनिवार को सिरफिरे ने लाइब्रेरी में लोगों को बंधक बनाकर चाकू से हमला कर दिया। इसमें एक शख्स की जान चली गई, जबकि 8 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घायलों के हालात की जानकारी नहीं दी।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कनाडा के ग्लोबल न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार लाइब्रेरी में चाकू से लोगों पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अकेला ही उसने इस घटना को अंजाम दिया। फिलहाल घटना के पीछे का कारण अभी नहीं मालूम चल पाया है। पुलिस हमलावर से पूछताछ कर रही है।