कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगने से एक की हुई मौत, जाने क्या है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में

Health /Sanitation National
  • वैक्सीन लगने बाद 15 मिनट रहा बेहोश
  • 28 जनवरी को ​लिया था पहला डोज

मुंबई।(www.arya-tv.com) कोरोना वैक्सीने को लेकर एक खबर बड़ी खबर सामने आ रही है, कोरोना वैक्सीन लगने से एक व्यक्ति का मौत हो गई है। महाराष्ट्र में वैक्सीन लेने के कुछ ही देर बाद मौत का मामला सामने आया है। मंगलवार को राज्य में कोविड-19 टीके का दूसरा डोज लेने के कुछ ही देर बार दम तोड़ दिया। स्वास्थ्यकर्मी के तौर पर व्यक्ति ने पहला डोज 28 जनवरी को लिया था।

फिलहाल डॉक्टर्स का कहना है कि मौत के असल कारण का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद स्थिति साफ होने की संभावना जताई है। भिवंडी के रहने वाले सुखदेव किरदत वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के बाद ऑब्जर्वेशन रूम में करीब 15 मिनट तक बेहोश रहे।

इसके बाद उन्हें नजदीक स्थित इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। दो बच्चों के पिता किरदत आंखों के एक डॉक्टर के लिए ड्राइवर के तौर पर काम करते थे। उन्होंने 28 जनवरी को पहला टीका लगवाया था।

अस्पताल में मौजूद डॉक्टर खरात ने बताया ‘उन्होंने एक महीने पहले पहला डोज लिया था और तब कोई परेशानी नहीं थी। डोज के पहले पूरा चेकअप किया गया था।’ उन्होंने कहा ‘हमने पाया है कि उन्हें कई सालों से ब्लड प्रेशर की शिकायत थी।

उन्हें पंजों में सूजन जैसे लक्षण नजर आ रहे थे, लेकिन यहां उनका बीपी सामान्य था और ऑक्सीजन भी सामान्य ही था।’ उन्होंने कहा ‘यह कहना मुश्किल है कि किस वजह से मौत हुई है। इसके लिए पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।