(www.arya-tv.com) क्या राजस्थान महिलाओं-बच्चियों के लिए सुरक्षित नहीं रहा? क्या सूबे का पुलिस प्रशासन हार मान चुका है? आखिर महिलाओं-बच्चियों की सुरक्षा के लगातार दावों के बाद भी सन्न कर देने वाली वारदातें कैसे हो रही हैं। एक बार फिर राज्य में ऐसा मामला हुआ जिसने हर किसी को झकझोर के रख दिया। प्रतापगढ़ जिले में एक महिला को नग्न कर घुमाया गया। पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।
बताया जा रहा कि महिला के पूर्व ससुर और उसके परिजनों ने ही वारदात को अंजाम दिया। घटना सामने आते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सीएम अशोक गहलोत ने फरीदाबाद की घटना में सख्त एक्शन का निर्देश दिया। भले ही पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। लेकिन राजस्थान में महिलाओं-बच्चियों के उत्पीड़न के मामले थमते नहीं दिख रहे।
प्रतापगढ़ में महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया
राजस्थान के प्रतापगढ़ में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप पूर्व ससुर और उसके घरवालों पर लगा है। घटना जिले के निचलकोटा गांव की है। इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता और आरोपी दोनों आदिवासी समुदाय से हैं। पीड़िता के पूर्व ससुर और उनके परिवार के सदस्य इस मामले में आरोपी हैं।
एसपी अमित कुमार ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छह टीमें गठित की गई हैं। घटना पर संज्ञान लेते हुए सीएम अशोक गहलोत के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने एडीजी क्राइम दिनेश एम.एन. को प्रतापगढ़ भेजने का फैसला लिया।
भीलवाड़ा में बच्ची से दरिंदगी, फिर भट्ठी में जिंदा जला दिया
भीलवाड़ा के कोटड़ी थाना इलाके में लापता एक नाबालिग बच्ची के साथ रेप और फिर उसे भट्टी में जलाने का झकझोर के रख देने वाला मामला सामने आया। ये घटना 3 अगस्त (गुरुवार) को सामने आई। बच्ची के कड़े और चप्पल कोयला भट्टी के बाहर मिले। इसी से पता चला कि कैसे बच्ची को मार दिया गया। प्रारंभिक जांच में बच्ची के साथ गैंगरेप की आशंका भी जताई गई। रेप के बाद ही उसे भट्टी में जलाया गया। हालांकि, 3 अगस्त को हुए कांड में पुलिस ने एक के बाद एक कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन पूरे मामले ने पुलिस प्रशासन और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए।
अलवर में छात्रा से गैंगरेप
नाबालिग किशोरी से गैंगरेप का सनसनीखेज मामले अलवर में भी सामने आया था। घटना 29 जुलाई की थी। जब बानसूर थाना पुलिस को 16 वर्षीय 11वीं की छात्रा से गैंगरेप के मामले का पता चला। बानसूर डीएसपी सुनील जाखड़ ने बताया कि 29 जुलाई की रात को बानसूर थाने में एक केस दर्ज हुआ था। इसमें एक छात्रा के साथ 27 जुलाई को दो युवकों के चाकू की नोक पर अपहरण करने और फिर नारायणपुर ले जाकर गैंगरेप का आरोप लगा था। यही नहीं पीड़िता के साथ कुछ समय बाद फिर गैंगरेप की घटना को दुबारा अंजाम दिया गया। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
जोधपुर यूनिवर्सिटी के कैंपस में गैंगरेप
16 जुलाई में जोधपुर में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप का चौंकाने वाला मामला सामने आया। अजमेर से अपने बॉयफ्रेंड के साथ गई 17 वर्षीय दलित किशोरी से जोधपुर में तीन युवकों ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया था। पुलिस के अनुसार, लड़की के बॉयफ्रेंड के सामने ही आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। जिसमें तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना सुबह करीब 4 बजे जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी कैंपस के हॉकी ग्राउंड में हुई थी। इसमें पुलिस ने जल्द ही चारों आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया था।
बालोतरा जिले में 19 वर्षीय एक युवती का कथित तौर पर कुछ लोगों ने बकरियां चराते समय किडनैप कर लिया। इसके बाद उसकी जबरन एक शख्स से शादी करा दी गई। पीड़ित युवती ने कोर्ट को बताया कि किडनैप करने के बाद उसे पीटा और उसकी जबरन शादी करवा दी। इसके बाद उसके साथ गैंगरेप किया गया। सोशल मीडिया पर एक शख्स और पीड़ित युवती के फेरे लेने का वीडियो सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता का मेडिकल कराया गया।
इस साल बच्चियों के साथ 2.79 फीसदी बढ़े मामले
ये कुछ हालिया घटनाएं हैं जिससे राजस्थान में महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे। आंकड़ों की मानें तो 30 जून 2023 तक राजस्थान में महिलाओं और नाबालिगों के साथ दुष्कर्म के कुल 3406 प्रकरण दर्ज हुए। इसका मतलब है कि एक दिन में 18.81 केस सामने आए हैं। इनमें से 848 मुकदमे नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म के हैं। बीते साल 2022 की तुलना में राजस्थान में नाबालिग बालिकाओं के साथ दुष्कर्म के 2.79 फीसदी मामले बढ़े हैं।