- तीसरे दिन मनु सतरूपा,नारद मोह राजा भानु प्रताप,की कथा सुनाई गई
सेक्टर एच की पावन धरा पर स्थित 6 नंबर ट्यूवेल पर चल रही राम कथा का तीसरा दिन है कथा के आयोजन में श्रद्धा भक्ति और आत्म चिंतन के अद्भुत संगम के रूप में संपन्न हो रहा है तृतीय दिवस की कथा में भक्तों की अत्यधिक उपस्थिति रही कथा पंडाल में जय श्री राम, हर हर महादेव के उद्घोष से पंडाल गुंजायमान रहा आज कथा व्यास के द्वारा मनु सतरूपा, रावण का अत्याचार,नारद मोह की कथा राजा भानु प्रताप की कथा तक हुआ नारद मुनि के अत्यंत मार्मिक और शिक्षाप्रद प्रसंग का भी वर्णन किया कथा सभी क्षेत्रवासियों के सहयोग से चल रही है सुंदर-सुंदर झांकियां ने भक्तों का मन मोह लिया माता बहनों भक्तों गणों ने बड़े चाव से कथा का रसपान किया आज की कथा में पूर्व पार्षद कमलेश सिंह,वार्ड अध्यक्ष सुनील शर्मा, पंडित नितिन मिश्रा, संदीप शुक्ला,रामबाबू सिंह,एडवोकेट अवनीश कुमार मिश्रा और साजन मिश्रा की तरफ से कथा का प्रसाद की व्यवस्था की गईराम कथा के तीसरे दिन की कथा में पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष के पीएस श्रवण कुमार झा कथा में उपस्थित रहे वरिष्ठ पत्रकार बृजेश कुमार मिश्रा के साथ। श्रवण झा का कथा में विशेष योगदान रहा है।
