भारत की आजादी के नायक रहे अमर शहीद हेमू कालाणी जी की भाभी व मुंबई के प्रतिष्ठित इंटर कॉलेज के प्रबंधक सुरेश व नरेश कालाणी बंधु की माता का बीते सात सितंबर को मुंबई में निधन हो गया है।
राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद उत्तर प्रदेश से सदस्य प्रतिनिधि विश्व प्रकाश रूपन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती कमला टेकचंद कालाणी अपने पीछे अपने पुत्रों सुरेश व नरेश कालाणी का भरा पूरा परिवार छोड़ कर प्रभु के धाम की यात्रा पर निकल गई हैं।
सिंधी समाज अयोध्या ने भी जताया शोक
मंगलवार 9 सितंबर को मुंबई चेंबूर के कलेक्टर कालोनी स्थित रोचीराम थदानी स्कूल परिसर में सायं पांच बजे से छह बजे तक उनकी स्मृति में शांति पाठ का आयोजन किया गया है।
अयोध्या सिंधी समाज की ओर से सिंधी सेंट्रल पंचायत रामनगर मुखिया ओमप्रकाश अंदानी, शहर मुखिया पवन जीवानी के साथ मुखिया गणों बूलचंद चंगुलानी,रोशन तोलानी, जगदीश वाधवानी, सुशील केसवानी,राजा हेमनानी,हरीश मंधाण, देवकुमार क्षेत्रपाल, धर्म पाल रावलानी, अशोक मंधाण सुखी,भीमनदास माखेजा, राजकुमार मोटवानी, गिरधारी चावला व वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार सरल ज्ञाप्रटे, डा महेश सुरतानी, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश तोलानी, प्रेम प्रकाश टेकचंदानी,मोहन मध्यान, अमृत राजपाल,कन्हैयालाल सागर,महेश आहूजा, संतोष सेहता,ओम प्रकाश ओमी, बलदेव हासानी,सुमित माखेजा, विवेक अमलानी, रामदास खटवानी, ओम मोटवानी, विकास आहूजा,राम मोटवानी आदि ने पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने हेतु प्रभु से कामना की है।