नवाबगंज में जहरीली शराब से तीन की हुई मौत, दो लोगों की हालत गंभीर

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज(www.arya-tv.com) प्रयागराज जिले में जहरीली शराब का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सैदाबाद में पिछले महीने 16 मौतों के बाद अब नवाबगंज के सहाबपुर में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की जान चली गई। उन्होंने मंगलवार की रात सोरांव इलाके में कहीं पर शराब पी थी। मरने वालों में भूपेंद्र कुमार की मौत मंगलवार रात को ही हो गई थी, जबकि वकील और बाबूलाल की बृहस्पतिवार को मौत हुई।

घरवालों ने दो शवों के अंतिम संस्कार कर दिए, जबकि तीसरे बाबू लाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तीन मौतों के बाद गांव में कोहराम मच गया। बृहस्पतिवार देर रात पुलिस को सूचना दी गई तो फोर्स मौके पर पहुंची। शराब पीने वाले दो अन्य लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों ने बताया, जांच की जा रही है कि उनकी मौतें कैसे हुईं। मौके पर एसपी गंगापार समेत कई अधिकारी पहुंच गए थे। दो मृतकों के घरवालों ने बयान दिया है कि शराब पीने के बाद ही उनकी तबियत खराब हुई थी, जबकि मृतक बाबूलाल के बेटे राजेश का कहना है कि उसके पिता की जान बीमारी के कारण गई है।

नवाबगंज के सहाबपुर गांव के पुरई का पुरवा के रहने वाले कुछ लोगों ने मंगलवार की रात सोरांव में कहीं पर शराब पी थी। देर रात घर आने के बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। सबसे पहले भूपेंद्र कुमार (52) की मौत मंगलवार की रात ही हो गई थी। अगले दिन घरवालों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया। उनके साथ शराब पीने वाले वकील (45) और बाबू लाल (45) की हालत भी अगले दिन से खराब होने लगी। बृहस्पतिवार को उनकी हालत बहुत खराब हो गई।

घरवाले पास के निजी अस्पताल ले गए, लेकिन पहले वकील ने दिन में दम तोड़ दिया, फिर शाम को बाबूलाल की भी मौत हो गई। भूपेंद्र और वकील के शवों का घरवालों ने अंतिम संस्कार कर दिया था, लेकिन बाबूलाल के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उनके साथ शराब पीने वाले दो अन्य की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। तीनों मौतों से गांव में हाहाकार मच गया। पहले तो गांव में यह बात छिपाई जा रही थी फिर कई लोगों ने पुलिस और मीडिया को सूचना दे दी। घटना का पता चलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए। एसपी गंगापार धवल जायसवाल ने खुद तीनों के घरों में जाकर घरवालों से पूछताछ की।