आर्यकुल कॉलेज ऑफ एजुकेशन के पत्रकारिता विभाग में 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण के 7वें दिन छात्रों ने फोटोग्राफी के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारियां सीखीं। वरिष्ठ फोटोग्राफर और एडिटर धीरज कुमार द्वारा छात्र—छात्राओं को ट्रेनिंग दी जा रही है। उन्होंने सभी को फोटोग्राफी से संबंधित विभिन्न टूल्स की पूर्ण जानकारी दी और अभ्यास कराया। इसके साथ उन्होंने कहा कि आईएसओ, शटर स्पीड तथा व्हाइट बैलेंस इन सभी को ध्यान में रखने और इनका सही तरीके से इस्तेमाल करने से एक अच्छी पिक्चर क्लिक कर सकते है।
आर्यकुल के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में फोटोग्राफी और वीडियों एडिटिंग का बड़ा महत्व होता है। एक फोटोग्राफी से ही पूरी न्यूज क्लीयर हो जाती है। मुख्य कार्यकारी अधिकरी रूचि सिंह ने विद्यार्थियों के साथ संवाद किया और ट्रेनिंग के विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्राप्त की। उप निदेशक डॉ.अंकिता अग्रवाल ने कहा कि पत्रकारिता में विद्यार्थियों को न्यूज के साथ ही फोटोग्राफी भी आना अति आवश्यक है। जहां जरूरत हो तो वह पत्रकार स्वयं फोटो भी बना सकता है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यार्थी अत्यधिक उत्साहित नजर आ रहे हैं । इस सत्र में वरिष्ठ पत्रकार डॉ.अजय शुक्ला, डॉ.रेखा सिंह,डॉ.माधुरी तिवारी उपस्थित रहे।
