(www.arya-tv.com) सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे (Swami Prasad Maurya Resign) पर राजनीति शुरू हो गई है. सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने इस्तीफे को नौटंकी बताया है. उन्होंने कहा कि महासचिव पद से त्यागपत्र देना पूरी तरह ड्रामा है. स्वामी प्रसाद मौर्य अगर ड्रामा नहीं कर रहे हैं तो उनको तुरंत एमएलसी पद से इस्तीफा देना चाहिए. सुभासपा प्रमुख ने कहा कि जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए इस्तीफे का ड्रामा किया जा रहा है. बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को चिट्ठी लिखकर महासचिव के पद से त्यागपत्र देने की घोषणा की. उन्होंने राष्ट्रीय महासचिव के पद में भेदभाव का गंभीर आरोप लगाया.
‘स्वामी प्रसाद मौर्य तुरंत एमएलसी पद से दें इस्तीफा’
सपा प्रमुख के नाम संबोधित चिट्ठी में उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बेबाकी से राय रखी. ओम प्रकाश राजभर ने महाराष्ट्र से इंडिया गठबंधन को झटका लगने पर भी प्रतिक्रिया दी. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक चव्हाण ने 13 फरवरी को बीजेपी का दामन थाम लिया. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि विपक्षी गठबंधन जनता से जुड़ने में नाकाम रहा है. इसलिए कांग्रेस के नेता एनडीए गठबंधन से जुड़ रहे हैं.
राहुल-प्रियंका के दौरे पर भी बोले ओम प्रकाश राजभर