ओम प्रकाश राजभर ने कर लिया फैसला, इन्हें मिली दिल्ली की सियासत संभालने की जिम्मेदारी

# ## UP

(www.arya-tv.com) लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की घोसी सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने गुरुवार को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. इस सीट पर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अपने बड़े बेटे अरविंद राजभर को उम्मीदवार बनाया है.

इसकी जानकारी सुभासपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी. राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “एनडीए गठबंधन अबकी बार 400 पार, फिर एक बार, मोदी सरकार. डॉ. अरविंद राजभर जी को 70-घोसी से लोकसभा चुनाव प्रत्याशी बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.”

सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवार को योगी कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली है. उन्होंने कहा है कि भाजपा को प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत दिलाने के लिए प्रयास करेंगे. लेकिन अब अरविंद राजभर को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद स्पष्ट हो गया है कि उन्हें गठबंधन के तहत एक सीट मिली है.

राजभर के फैसले से संकेत
अब अरविंद राजभर को उम्मीदवार बनाकर सुभासपा प्रमुख ने अपने फैसले के जरिए स्पष्ट संकेत दे दिए हैं कि वह दिल्ली की सियासत देखेंगे. इससे पहले बीते दिनों ही आरएलडी ने भी अपने दो उम्मीदवार के नामों के एलान कर दिया था. जिसके बाद माना जा रहा है यूपी में एनडीए के दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है.

वहीं बीजेपी ने मंत्री डॉ. संजय निषाद के बेटे को प्रवीण निषाद को संत कबीर नगर सीट से उम्मीदवार बनाया है. वह पहले भी बीजेपी के टिकट पर ही इसी सीट से सांसद हैं, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है.

बता दें कि अब गठबंधन दलों में केवल अपना दल एस के ओर से उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया गया है. संभावना जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में उम्मीदवारों का एलान हो जाएगा.