मायावती के सहयोगी दे रहे BJP के साथ जाने का संकेत! जल्द हो सकता है एलान

# ## UP

(www.arya-tv.com) सभी राजनीतिक दल एक दूसरे से गठजोड़ खुद की ताकत बढ़ाने में जुटे हुए हैं. इस बीच बहुजन समाज पार्टी की सहयोगी दल बीजेपी के साथ जाने की तैयारी कर रही है, माना जा रहा है है जल्द ही इसका एलान भी किया जा सकता है. ऐसा हुआ तो ये मायावती के लिए बड़ा झटका होगा.

यूपी में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन में है. लेकिन, अब पंजाब की राजनीति में बीजेपी की एंट्री होने वाली है. खबरों की मानें तो अकाली दल और बीजेपी के बीच आचार संहिता से पहले ही गठबंधन का एलान हो सकता है.

पंजाब में अकाली दल और बीजेपी के गठबंधन में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के करीबी सुखदेव सिंह ढींडसा ने अहम भूमिका निभाई है. 5 मार्च को ढींडसा की पार्टी का अकाली दल के साथ विलय भी हो गया है और अब बीजेपी और अकाली दल का साथ आना तय हो गया है.

मायावती को लग सकता है झटका