कोरोना वायरस का खतरा बढ़ा सकता है मोटापा, इस तर​ह कम करें अपना Weight

Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) दुनिया भर में कोविड-19 (Covid-19) की वजह से हुई अधिकांश मौतें उन देशों में हुई हैं जहां बड़ी संख्या में लोग मोटापे (Obesity) का शिकार हैं। एक ग्लोबल स्टडी की मानें तो कोरोना वायरस की वजह से होने वाली मृत्यु की दर उन देशों में 10 गुना अधिक है।

जहां कम से कम 50% वयस्कों का वजन सामान्य से अधिक है. इस रिपोर्ट में किसी देश की कोविड-19 की मृत्यु दर (Mortality Rate) और मोटापे के बीच परस्पर सहसंबंध होने के बारे में बताया गया है।

साथ ही स्टडी में यह भी पाया गया कि अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की वजह से जिन 25 लाख लोगों की दुनियाभर में मौत हुई है उनमें से करीब 90 प्रतिशत यानी 22 लाख लोग उन देशों से थे जहां पर मोटापे की समस्या काफी अधिक है।

इस स्टडी के को-ऑथर और वर्ल्ड ओबेसिटी फेडरेशन के एक्सपर्ट एडवाइजर टिम लॉबस्टीन कहते हैं, ‘जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देशों को देखिए, जहां पर कोविड-19 की वजह से होने वाली मौत के मामले बेहद कम हैं और साथ ही में वयस्कों में मोटापे का लेवल भी। इन देशों ने अपने यहां पब्लिक हेल्थ को प्राथमिकता दी है जिसमें आबादी के वजन सहित कई अन्य उपाय शामिल हैं। यही कारण है कि कोविड-19 महामारी के समय ये उपाय काफी मददगार रहे।