आगरा में होली के बाद बढ़े बुखार के मरीज:जिला अस्पताल की OPD में 2.5 हजार पहुंचे

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा में होली के बाद वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। जिला अस्पातल की ओपीडी में शुक्रवार को 2500 से अधिक मरीज पहुंचे। अधिकांश मरीज वायरल फीवर संक्रमित थे। सीएचसी सेंटरों और निजी अस्पतालों में भी कमाबेश यही हाल हैं।

जिला अस्पताल में पहुंच रहे मरीजों में ज्यादातर बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं। सबसे अधिक शिकायत बुखार के साथ खांसी की है। 3 से 5 दिन में बुखार ठीक हो जाता है लेकिन मरीजों की खांसी नहीं जा रही है। निजी अस्पतालों में भी 2 दिन से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। CHC पर भी मरीजों की भीड़ बढ़ गई है।

2 दिन में तेजी से बढ़े मरीज

जिला अस्पताल की SIC डॉ. अनीता शर्मा ने बताया कि होली से पहले ओपीडी में मरीजों की संख्या 2 हजार के करीब थी। शुक्रवार को यह संख्या बढ़कर 2.5 हजार पर पहुंच गई। पिछले 2 दिन से लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बुखार से पीड़ित मरीजों 3 से 4 दिन में आराम मिल रहा है। अधिकांश मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण है लेकिन कोरोना नहीं है।

सीएमएस डॉ. शर्मा ने बताया कि मरीजों कोविड नियमों का पालन करने की सलाह दी जा रही है। घर के किसी एक सदस्य के बीमार होने पर संक्रमण परिवार के अन्य सदस्यों में भी फैल रहा है। इसलिए जो मरीज हैं, वे मास्क लगाएं, छींकते समय कपड़े का इस्तेमाल करें, हाथों को सेनेटाइजर लगाकर या साबुन से धोकर स्वच्छ रखें।

स्टेट गाइड लाइन का इंतजार

सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि बदलते मौसम में वायरल बुखार, खांसी, जुकाम सामान्य बात है। स्ट्रेन ज्यादा फैलता है तो अलर्ट जारी करना होगा। स्टेट गाइड लाइन का इंतजार किया जा रहा है। संभवत: मंडे को गाइड लाइन आ जाए। अधिकांश मरीजों में मौसम चेंज का असर है। दवाएं लेने पर मरीज ठीक हो रहे हैं। हालांकि खांसी ठीक होने में 7-8 दिन से ज्यादा का वक्त लग रहा है।

डॉक्टर भी वायरल फीवर की चपेट में
जिला अस्पताल के डॉ. अशोक अग्रवाल ने बताया कि होली के बाद मरीज बहुत बढ़ गए हैं। मरीजों में अधिकांश समय तक घिरे रहने से वह खुद बीमार हो गए थे। इसमें कोरोना जैसे लक्षण ही दिखते हैं। सिर दर्द, शरीर टूटना, ठंड लगकर बुखार आना आदि लक्षण दिखते हैं। इन्फेक्शन बढ़ने पर 5 से 6 ठीक होने में लग रहे हैं। बीमार होने पर कमजोरी और खांसी 10 से 15 दिन में ठीक हो रही है।

बरते ये सावधानी
डाक्टर की सलाह कि बदलते मौसम में गर्मी लगने पर घरों और दफ्तरों में एसी का उपयोग करने से बचें। कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम, फ्रिज के पानी का इस्तेमाल न करें। मेडिकल स्टोर से सीधे दवा न लेकर डॉक्टर को दिखाएं। ज्यादा परेशानी होने पर जांच कराएं। पेनिक लेने की जरूरत नहीं है। भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। संक्रमित व्यक्ति के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करें।