अब चंडीगढ़ में कल से छोटे बच्चे भी आएंगे स्कूल, जानें क्या है स्कूल की प्लानिंग

# ## Education

(www.arya-tv.com) अब चंडीगढ़ में 18 अक्टूबर से पहली से चौथी कक्षा तक स्कूल खोल दिए गए है। अब शहर के जो भी सरकारी स्कूल व प्राइवेट स्कूलों में छोटे बच्चे भी आ स​केगें। और सभी स्कूलों में बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए खास व्यस्थाएं की जा रही हैं। वहीं, शहर के प्राइवेट स्कूलों ने छोटी कक्षाओं के बच्चों के लिए अलग से प्लानिंग की जा रही है। विभिन्न स्कूलों ने अपने-अपने स्तर पर बच्चों को स्कूल बुलाने की तैयारियों में लग चुके हैं। कॉलेज व स्कूल के शिक्षकों ने बताया है कि कई महीनों से स्कूल और कालेज बंद पड़े थे जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई पर बहुत असर पड़ रहा था।

ऐसे में शहर के प्राइवेट स्कूल फेज वाइस छोटी क्लासों के बच्चों को स्कूल बुलाने की तैया​रियों में लग चुके है। कुछ स्कूलों में पहली के बजाए तीसरी क्लास के स्टूडेंट्स को स्कूल बुलाया जा रहा है। प्रशासन की तरफ से शहर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल को 18 अक्टूबर से पूरी तरह खोलने के निर्देश जारी को जारी कर दिया गया है।

प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों ने बताया है कि पिछले कुछ महीनो में कोरोना की रफ्तार थमी है, लेकिन स्टूडेंट्स के साथ किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। ऐसे में स्कूल फेज वाइज खोले जाएंगे, ताकि स्टूडेंट्स आसानी से कोरोना के सभी नियमों का पालन कर सके और स्टूडेंट्स को स्कूल के अभिभावकों की सहमति से ही स्कूल बुलाया जाएगा। स्कूल में आनलाइन के साथ आफलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी।

पहली क्लास के स्टूडेंट्स स्कूल आएंगे इसके लिए ज्यादा तैयारी करने की जरूरत नहीं होगी है। अभी हर क्लास रूम के बाहर और अंदर सेनिटाइजर स्थापित किए जा रहें है। स्कूल खुलने से पहले नियमों को मानने के लिए विशेष इंतजाम किया जाएगा और तभी स्टूडेंट्स खेल-खेल में उनका पालन करें।