अब चेन्नई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर होगी आरटी पीसीआर की सुविधा, विदेशी यात्रियों के लिए जारी नई एसओपी

# ## International

(www.arya-tv.com) कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए भारत ने भी कोरोना से बचने के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं। इसी कड़ी में तमिलनाडु सरकार ने ओमिक्रोन से बचने के लिए विदेशी यात्रियों के लिए नई एसओपी जारी की है। इसके चलते राज्य सरकार ने चेन्नई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्टपर आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नियुक्ती की हैं। इससे बाहरी देशों से आने वाले यात्रियों का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ही टेस्ट किया जा सकेगा, जो ओमिक्रोन से बचने की दिशा में काफी महत्वपूर्ण कदम है।

23 देशों में हो सकते है ओमिक्रोन के मामले

वहीं, दुनिया के कई देशों में अब जैसे-जैसे कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामलों सामने आ रहे हैं, लोगों में दहशत का माहौल बढ़ता जा रहा है। बुधवार को अमेरिका, सऊदी अरब और यीएई में ओमिक्रोन का एक-एक मामला सामने आया है, जिससे दुनिया में हड़कंप मच गया हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 23 देशों में ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले होने की संभावाना जताई है, जिसके चलते अब विश्व भर में ओमिक्रोन से बचने के लिए कई कदम उठाए जा रहे है। इसमें डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले काफी तेजी से म्‍यूटेशन होता है और इस वैरिएंट में 50 तरह के म्‍यूटेशन पाए गए है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोन पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।