अब जरुरत नही पड़ेगी लीवर ट्रांसप्लांट की…..

Health /Sanitation

(AryaNews: Lko) : Hema

किसी का लीवर अगर अचानक बिगड़ जाए तो उसे अब प्रत्यारोपण( ट्रांसप्लांट) की ज़रूरत नहीं पड़ेगी क्योंकी   एडिनबरा के वैज्ञानिकों का यह कहना है की,बिगड़े लीवर  में ख़ुद को ठीक करने की प्राकृतिक क्षमताएं हैं. हालांकि कुछ मामलों में इन क्षमताओं को नुकसान पहुंचता है, जैसे कि कुछ गंभीर चोटें जिसमें अधिक मात्रा में दवाओं का लेना भी शामिल है.

यह इलाज एक कैंसर की दवा है जो लीवर की क्षमता को पहले जैसा बना देती है.यह काम अपने शुरुआती चरण में है, लेकिन वैज्ञानिकों की टीम का कहना है कि प्रतिरोपण के इस विकल्प से लीवर के रोगियों पर बड़ा असर पड़ेगा.

वर्तमान समय मे  200 लोगों को लीवर की ख़तरनाक ख़राबी का सामना करना पड़ता है.एडिनबरा यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं में से एक डॉक्टर थॉमस बर्ड ने कहा, “अच्छी बात यह है कि यह तब भी प्रभावी होता है जब आपको गंभीर रूप से चोट लगी हो, एक बार आपका लीवर  फिर से विकसित हो जाए तो आप सामान्य जीवन जी सकते हैं.”