(www.arya-tv.com) 9 तारीख और दिसंबर का महीना फिर भी ठंड वैसी नहीं। दिल्ली-NCR में कई लोगों के मन में यही सवाल है। आमतौर पर दिसंबर के दूसरे हफ्ते में दिल्ली-एनसीआर में काफी ठंड महसूस होने लगती है।
लेकिन इस बार दूसरे हफ्ते में भी सिर्फ सुबह-शाम की ही ठंड महसूस हो रही है। पिछले दिनों पहाड़ों पर बर्फबारी और कई राज्यों में बारिश के बावजूद ठंड गायब है। हालांकि अब अगले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ने वाली है। मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर अपडेट भी सामने आ गया है।
राजधानी दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में दिन में आसमान साफ रहने के साथ अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में अगले दो से तीन दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी।
साथ ही कोहरे का असर भी दिखाई देना शुरू हो जाएगा। IMD के अनुसार सोमवार 11 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की जाएगी । 11 और 12 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री के आसपास रहेगा।
स्काईमेट के अनुसार 11 दिसंबर को एक कमजोर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा। इसका असर 13 दिसंबर तक रहेगा। इसके बाद मौसम साफ होगा। यह सिस्टम दिल्ली या उत्तर भारत में बारिश करवाने में सक्षम नहीं होगा।
इसकी वजह से बादल जरूर रह सकते हैं। यह दूसरे राज्यों में बारिश करवा सकता है। इसके आगे बढ़ने के बाद तापमान में एक बार फिर थोड़ी सी गिरावट होने के आसार हैं।
वहीं दिल्ली में एयर क्वालिटी में फिलहाल सुधार देखने को नहीं मिल रहा। शनिवार को दिल्ली में 25 से अधिक जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार रहा।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CBPC) ने सुबह 10 बजे दिल्ली का ओवरऑल AQI 319 रेकॉर्ड किया, जो कि ‘बहुत खराब’ श्रेणी है। मौसम विभाग की माने तो आज से हवाएं थोड़ी तेज होंगी। इसकी वजह से अगले दो-तीन दिन में प्रदूषण से राहत मिलेगी।