‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया’ का एक्शन सीन शूट करते हुए बुरी तरह जख्मी हुई थीं नोरा फतेही

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)इस साल की मल्टीस्टारर फिल्म भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में नोरा फतेही भी हिना रहमान का अहम किरदार निभाते नजर आने वाली हैं जिसका फर्स्ट लुक भी अब एक्ट्रेस ने जारी कर दिया है। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए बताया है कि फिल्म के एक सीन के लिए उनके चेहरे पर चोट दिखाई जाने वाली थी, हालांकि इससे पहले ही एक्ट्रेस के चेहरे में असली चोट लग गई। बाद में एक्ट्रेस ने असली चोट के साथ ही शूटिंग की थी।

सेट पर हुए हादसे का जिक्र करते हुए नोरा ने कहा, ‘हम एक एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे। डायरेक्टर एक टेक में एक ही कैमरे का साथ इस सीन को शूट करना चाहते थे। मैंने और मेरे को-एक्टर ने इस सीन की रिहर्सल की जिसमें उन्होंने मेरे माथे पर गन तानी हुई थी, और मुझे उनके हाथ से गन छीनकर उनकी पिटाई करनी थी। रिहर्सल के दौरान ये सीन बहुच अच्छा हुआ जो असल शूटिंग से पांच मिनट पहले किया गया था। हालांकि जब शूट शुरू किया गया तो को-एक्टर ने गलती से धातू से बनी हुई भारी बंदूर मेरे चेहरे पर फेंक दी और गन का सिरा मेरे माथे पर लगा, जिससे मुझे चोट लग गई। इस चोट से खूब खून निकला था’।

चोट लगते ही तुरंत नोरा को अस्पताल ले जाया गया। गहरी चोट ने नोरा का काफी खून बहा था, जिससे वो लगभग बेहोश हो गई थीं। लेकिन ये एक्सीडेंट भी फिल्म के लिए फायदेमंद साबित हुआ। फिल्म के एक सीन के लिए नोरा को वीएफएक्स के जरिए चोटिल दिखाया जाना था, जहां उन्हें शीशे से चोट लगती है। इस सीन के लिए नोरा की असली चोट का इस्तेमाल किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *