Noida में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम, लिए गए ये फैसले

# ## UP

महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए चल रहे लखपति महिला कार्यक्रम की प्रगति पर चर्चा जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आज विकास भवन सभागार में आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश ने की. बैठक में जिले में कार्यक्रम की अब तक की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई और आगामी कार्ययोजना पर गहन चर्चा हुई. अधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रभारी सीडीओ ने कहा कि इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, उनकी आय में स्थायी वृद्धि सुनिश्चित करना और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है.

कार्यक्रम के अंतर्गत जिले की हजारों महिलाएँ स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर विभिन्न गतिविधियों में संलग्न हैं. इन समूहों की मदद से महिलाओं को प्रशिक्षण, ऋण सुविधा, विपणन सहयोग और उद्यमिता के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. बैठक में यह भी उल्लेख किया गया कि कार्यक्रम से ग्रामीण अंचलों में महिलाओं के आत्मविश्वास और सामाजिक भागीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.

जिले का समग्र सामाजिक एवं आर्थिक विकास पर फोकस

जिला विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वयं सहायता समूहों की बैठकें नियमित रूप से कराई जाएँ और योजनाओं का लाभ हर पात्र महिला तक पहुँचाया जाए. उन्होंने कहा कि जब महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी तो परिवारों की स्थिति भी सुधरेगी और इसके परिणामस्वरूप जिले का समग्र सामाजिक एवं आर्थिक विकास होगा.

बैठक में यह भी तय किया गया कि कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय और समयबद्धता से काम करें. बैठक में उद्योग विभाग, बैंकिंग संस्थानों, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विपणन विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, लघु सिंचाई, उद्यान, कृषि, दुग्ध, पशुपालन और पंचायती राज विभाग सहित अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. सभी अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियों के अनुरूप कार्ययोजना प्रस्तुत की और आश्वासन दिया कि महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.