उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. इसे देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भी बारिश का असर दिखाई दिया. नोएडा और गाजियाबाद में 3 सितंबर को सभी बोर्डों के नर्सरी से कक्षा 12 तक के विद्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. प्रशासन ने साफ किया है कि यह निर्णय बच्चों और शिक्षण स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
वहीं बुलंदशहर में नर्सरी से कक्षा 12 तक सरकारी और निजी सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. भारी बारिश में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया अवकाश का फैसला. बुलंदशहर में पिछले दो दिन से तेज बारिश लगातार हो रही है. बुलंदशहर बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडेय ने अवकाश का आदेश जारी किया है.
मथुरा-बागपत में भी स्कूल बंद
बागपत में भारी बरिश को देखते कल (3 सितंबर) को 8वीं से 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे. इस संबंध में बीएसए ने पत्र जारी किया है. इसके अलावा मथुरा में बारिश और यमुना में बढ़ते जल स्तर के चलते जिलाधिकारी मथुरा ने 1 से 12वीं कक्षा तक के विद्यालयों का 3 और 4 सितंबर का अवकाश घोषित किया है.
मुरादाबाद में डीएम अनुज सिंह ने निर्देश जारी करते हुए 2 सितंबर को नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक संचालित सभी बोर्डों के स्कूलों में अवकाश घोषित किया. प्रशासन ने कहा कि लगातार बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव और यातायात में दिक्कतों की आशंका है, ऐसे में बच्चों का स्कूल जाना जोखिमपूर्ण हो सकता है.
डीएम के आदेश पर अमेठी में बंद हुए स्कूल
इसी तरह अमेठी जिले में भी पिछले दो दिनों से जारी भारी वर्षा के कारण आज सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए. डीएम के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) ने कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी विद्यालयों में छुट्टी की घोषणा की.
मौसम को देखते हुए रायबरेली में भी उठाया गया यह कदम
रायबरेली में भी भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने आदेश जारी किया. डीएम के निर्देश के बाद कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया. प्रशासन का कहना है कि खराब मौसम को देखते हुए यह कदम पूरी तरह से सुरक्षा कारणों से उठाया गया है.
सभी बोर्डों के स्कूल रहेंगे बंद
मेरठ में भी डीआईओएस ने आदेश जारी कर बताया कि 2 सितंबर को केवल कक्षा 8 तक के सभी बोर्डों के स्कूल बंद रहेंगे. लगातार बारिश की वजह से यहां भी हालात सामान्य नहीं हैं और बच्चों को घर पर सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है.
बारिश से आमजन बुरी तरह प्रभावित
प्रदेश के कई हिस्सों में जारी इस भारी बारिश से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई जगहों पर जलभराव, यातायात जाम और आवागमन में बाधाएं देखने को मिली हैं. प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है.