पूर्णिया में महागठबंधन की रैली, नीतीश-तेजस्वी आएंगे

# ## National

(www.arya-tv.com) गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार के बगहा में सभा को संबोधित करेंगे। उधर शाह की सभा से 400 किलोमीटर दूर पूर्णिया में महागठबंधन की महारैली हो रही है। इसमें जनता दल यूनाइटेड (JDU) नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और डिप्टी CM तेजस्वी यादव संबोधित करेंगे।

इनके अलावा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य भी नीतीश-तेजस्वी की मंच पर मौजूद होंगे। छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन होने के कारण उनके पार्टी से कौन से बड़े नेता शामिल होंगे यह अभी साफ नहीं हुआ है।अमित शाह को जवाब देंगे
तेजस्वी यादव ने पूर्णिया रैली का फैसला उसी दिन ले लिया था, जिस दिन अमित शाह ने मीटिंग के लिए पूर्णिया को चुना था। सीमांचल में बीजेपी विरोधी पार्टियों का जुटान 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए हैं। भाकपा माले ने विपक्षी पार्टियों का जुटान 18 फरवरी को पटना में किया था।

इसमें नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद मौजूद रहे। लेकिन यह जुटान इस बात पर फंसा दिखा कि पहले आई लव यू कौन बोलेगी कांग्रेस या नीतीश कुमार।

सलमान खुर्शीद ने मंच से कहा था कि नीतीश जी मैं कांग्रेस आलाकमान तक आपकी बात पहुंचाऊंगा। आपके लिए वकील का काम करूंगा। जो आप सोच रहे हैं कांग्रेस भी वही सोच रही।

बात बस इतनी सी हैं कि पहले आई लव यू कौन कहे। इन सब के बीच नीतीश कुमार ने कांग्रेस को अल्टीमेटम भी दे दिया। उन्होंने कहा कि आप देख लीजिए, कई विपक्षी पार्टियों से हमारी बात हो गई हैं। बस आप लोगों का ही इंतजार हैं।