नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बुधवार (20 अगस्त) को निषाद पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन और 10वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर हजारों की संख्या में मछुआरा समाज के लोग शामिल हुए और अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम में सहयोगी दलों के कई शीर्ष नेता मौजूद रहे और डॉ. संजय कुमार निषाद के नेतृत्व में समाज के हक-अधिकार की लड़ाई को मजबूत करने का संकल्प दोहराया गया.
निषाद पार्टी के मुखिया डॉ. संजय कुमार निषाद ने अपने संबोधन में कहा कि निषाद पार्टी अब पूरे भारत में मेहनतकश समाजों की सशक्त आवाज बन चुकी है. उन्होंने साफ कहा कि समाज का सबसे बड़ा मुद्दा आरक्षण और संवैधानिक अधिकार है, जिसे हर हाल में हासिल किया जाएगा. अपनी बात को आगे रखते हुए संजय निषाद यहां तक कह डाले कि अगर समाज दिल्ली तक आ सकता है तो लखनऊ की विधानसभा का घेराव भी कर सकता है.
इसी मंच से संजय निषाद ने बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने की आधिकारिक घोषणा की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संकल्प लेने को कहा कि वे जाति और क्षेत्रीय बंटवारे से ऊपर उठकर संगठन को मजबूत करेंगे और पूर्वजों के सपनों को साकार करेंगे.
विधानसभा का घेराव किया जाएगा- ओम प्रकाश राजभर
इस सभा को संबोधित करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि निषाद समाज को लंबे समय तक नजर अंदाज किया गया, लेकिन आज दिल्ली के मंच से यह साबित हो गया कि यह समाज राजनीति का भविष्य तय करने की क्षमता रखता है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समाज को हक नहीं मिला तो विधानसभा का घेराव किया जाएगा.
तालकटोरा स्टेडियम में रैली नहीं रेला आया है- आशीष पटेल
अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने कहा कि तालकटोरा स्टेडियम में रैली नहीं, बल्कि रेला आया है. उन्होंने कहा कि अब निषाद पार्टी अकेली नहीं है, बल्कि सभी सहयोगी दल उसके साथ खड़े हैं. उन्होंने मंच पर मौजूद अपना दल (एस), सुभासपा, रालोद और निषाद पार्टी को असली PDA करार दिया और कहा कि सत्ता की चाबी इन्हीं दलों के पास होगी.
रालोद पूरी मजबूती से निषाद पार्टी के साथ खड़ी है- चंदन चौहान
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव और बिजनौर सांसद चंदन चौहान ने कहा कि किसानों और पिछड़ों की आवाज़ उठाने की परंपरा चौधरी चरण सिंह और अजीत सिंह से चली आ रही है. आज वही लड़ाई डॉ. संजय निषाद लड़ रहे हैं और रालोद पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ा है.