लखनऊ के संदिग्ध आतंकियों का कश्मीर कनेक्शन तलाशने जम्मू कश्मीर पहुंची NIA

# ## National

(www.arya-tv.com) लखनऊ में जुलाई माह में गिरफ्तार अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल हिंद के सदस्य मिनहाज अहमद और मसीरुद्दीन का कश्मीर कनेक्शन सामने आया है। कश्मीर में उनके साथियों की तलाश में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) गुरुवार को छापेमारी की। NIA ने शोपियां और बडगाम में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाकर अहम दस्तावेज और गैजेट्स बरामद किए हैं।

 दुबग्गा से की थी गिरफ्तारी 

दोनों संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी ATS ने 11 जुलाई को दुबग्गा से की थी। ATS को जानकारी मिली थी कि यह लोग 15 अगस्त से पहले लखनऊ, कानपुर व प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में विस्फोट करने वाले हैं। जांच में पता चला कि यह अलकायदा के इंडियन सबकांटीनेंट (AQIS) से जुड़े हैं। उमर हलमंडी इस संगठन को इंडिया में ऑपरेट कर रहा है। दोनों को बम बनाने की ट्रेनिंग दी गई है। यह लोग कुकर बम से धमाके के साथ फिदायीन हमले भी करने वाले थे।

दो साथियों को दिल्ली से भी गिरफ्तार किया गया

मिनहाज और मसरूद्दीन से पूछताछ के बाद ATS ने 14 जुलाई को शकील, मुस्तकीम व मुईद को गिरफ्तार किया था। लखनऊ के जगतनारायण रोड से गिरफ्तार शकील ई रिक्शा चलाता था। इनसे हुई पूछताछ में पता चला कि ई रिक्शा की बैटरी से बम विस्फोट करने के लिए उसने किराए पर रिक्शा लिया था। इसके बाद इनके दो साथियों को दिल्ली से भी गिरफ्तार किया गया।

पाकिस्तान की सीमा से आतंकी गतिविधियों को अंजाम
इंडिया में AQIS का ऑपरेटिव उमर हलमंडी पाकिस्तान की सीमा से आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। वह अक्सर बॉर्डर पार करके कश्मीर तक आता है। मिनहाज और मसरूद्दीन कि गिरफ्तारी से पहले ATS को जानकारी मिली थी कि दोनों कश्मीर में आयोजित किसी आतंकी कैंप में शामिल हुए थे। इसके बाद वह 7 बार कश्मीर गए। ATS ने लखनऊ के नम्बर की उस गाड़ी को ट्रेस कर लिया था जिससे वो कश्मीर जाते थे। इन्हीं सुबूतों के आधार पर NIA ने जांच अपने हाथ मे लिया था। NIA को आशंका है कि जिन ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है उमर हलमंडी वहां आता जाता है।