पार्सल कराने लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा कूरियर बॉय, स्कैनर में दिखा कुछ ऐसा, डिब्बा खोलते ही मच गया हड़कंप

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ. राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर एक पार्सल की स्कैनिंग को देखते ही कार्गों में मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. जब डिब्बे को खोला गया तो उसमें एक नवजात का शव पैक था जिसे लखनऊ से मुंबई के पते पर कूरियर से भेजा जा रहा था. कर्मचारियों ने तुरंत कूरियर एजेंट को पकड़कर सीआईएसएफ के हवाले कर दिया. फ़िलहाल कूरियर एजेंट से पूछताछ की जा रही है.

दरअसल, लखनऊ एयरपोर्ट मंगलवार को कार्गो के लिए बुक हुए सामानों की स्कैनिंग चल रही थी. इसी दौरान एक कूरियर एजेंट भी पार्सल लेकर पहुंचा. अन्य सामानों की स्कैनिंग के दौरान जब पल्स्टिक के डिब्बे को स्कैनर में डाला गया तो उसमें नवजात का शव दिखा. जिसके बाद डिब्बे को खोलते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. शव के महीने के बच्चे का था. कर्मचारियों ने कूरियर एजेंट को पकड़कर सीआईएसएफ के हवाले कर दिया. पूछताछ में एजेंट ने शव के बारे में जानकारी न होने की बात कही. फिलहाल कूरियर एजेंट को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
एयरपोर्ट पुलिस चौकी के मुताबिक कूरियर एजेंट से पूछतछ की जा रही है. यह भी बात सामने आ रही है कि नवजात के शव को मेडिकल परिक्षण के लिए मुंबई भेजा जा रहा था. हालांकि, एजेंट के पास इस बाबत को भी दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं. फ़िलहाल मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के मुताबिक अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.