न्यूजीलैंड में आया 8.1 तीव्रता का भूकंप, वहां के लोगों को ऊचांई पर जाने की अपील

# ## International

(www.arya-tv.com) न्यूजीलैंड के उत्तरी-पूर्वी तट पर शुक्रवार को 8.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद इस इलाके में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। भूकंप उत्तरी आइसलैंड के पास केरमाडेक द्वीप पर आया। इससे पहले कुछ इलाकों में 7.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। भूकंप का पहला झटका उत्तरी आइसलैंड से 900 किलोमीटर दूर आया। ये 7.2 तीव्रता का था। न्यूजीलैंड की नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (NEMA) ने भूकंप के बाद सुनामी को लेकर अलर्ट जारी किया है।

एजेंसी ने व्हॉटारेई, ओपोटिकी, ग्रेट बैरन आइलैंड समेत मटाटा से तोलागा आइसलैंड तक के इलाकों को संभावित खतरे वाले इलाकों में शामिल किया है। जारी चेतावनी में कहा गया कि तटवर्ती इलाकों के पास रहने वाले लोगों को तुरंत ऊंचाई वाले मैदानों में चले जाना चाहिए।

हालांकि, भूकंप से किसी बड़ी अनहोनी की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सुनामी के आने पर बड़ी तबाही का अंदेशा लगाया गया है। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लोगों को तटीय क्षेत्रों से दूर रहने के लिए कहा है। उन्हों पोस्ट में लिखा- उम्मीद है सभी पूर्वी तट वाले इलाकों से दूर होंगे।