दिखने लगा नए कोरोना का खौफ, 256 मामले आए सामने 1 की हुई मौत

# ## Health /Sanitation

नई दिल्ली।(www.arya-tv.com) प्रशासन के आदेश के बाद भी लोगों ने इसपर चिंता नहीं दिखाई है इसी का असर अब दिखना शुरू हो गया है। दिल्ली में नए संक्रमण को ले​कर शासन प्रशासन की चिंता बढ़ती दिख रही है। फरवरी के महीने में पिछले 24 घंटे में 256 सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिले है। साथ ही, यहां इस दौरान एक मरीज की मौत भी हुई।

अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आई है। यह लगातार तीसरा दिन है जब कोरोना वायरस के रोजाना मामले 200 या उसके पार चले गये हैं. पिछले महीने 22 जनवरी को 266 मामले सामने आए थे. यही नहीं इसके साथ ही दिल्ली कोरोना संक्रमण दर में भी इजाफा हुआ है।

कोरोना का पॉजिटिविटी रेट करीब एक महीने में सबसे ज्यादा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.41 फीसदी है. पिछले महीने की 29 जनवरी को कोरोना मामलों की दर 0.42 फीसदी थी. जानकारी के मुताबिक दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या भी बड़ी है. स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकड़े शुक्रवार को जारी किए हैं उनके मुताबिक दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 1231 है, तो वहीं 574 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

इसी महीने की 1 फरवरी को दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 1265 थी. मतलब यह एक फरवरी के बाद शुक्रवार तक सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज हैं। कोरोना से मौत के मामले पर अगर नजर डालें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है।

दिल्ली में अब तक के कोरोना के कुल आंकड़ों के अनुसार करोना से मरने वालों की संख्या 10906 पहुंच गई है. वहीं कुल केस 638849 हो गए हैं. कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या की अगर बात करें तो उनकी संख्या 626712 है।