नेताजी सुभाष चंद्र बोस का आभारी रहेगा भारत देश, जर्मन के जनरल ने दी श्रद्धांजलि

# ##

(www.arya-tv.com) जर्मनी  में भारत के कंसुल जनरल मोहित यादव ने शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद किया और कहा, ‘वे अपने देशवासियों की प्रगति और भलाई के लिए खड़े हुए। भारत उनकी बहादुरी और औपनिवेशिकता को रोकने में उनके  अमिट योगदान के लिए हमेशा आभारी रहेगा।’ उन्होंने कहा, ‘125 साल पहले भारत के बेटे का जन्म हुआ था। वे बहादुर स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। भारत को आजादी दिलाने वाले वे एक महान शूरवीर थे।