(www.arya-tv.com) बॉलीवुड जानी मानी अभिनेत्री नीना गुप्ता ने अपने ऑटोबायोग्राफी में सच बताते कहा है कि अपनी इस किताब के जरिए वह फिल्मी करियर के अलावा निजी जिंदगी को लेकर ढेर सारे खुलासे भी करती रही है।
लेकिन नीना गुप्ता ने अपनी किताब ‘सच कहूं तो’ में बचपन में हुई उनके साथ दिल दहला देने वाली सच्ची घटना के बारे में भी बताया है कि बचपन में मेरे साथ एक डॉक्टर और (दर्जी) ने छेडछाड़ किया था। ये सच नीना ने खुद बताया है। अगर इसी तरह डॉक्टर भी करने लगे तो ये काफी शर्म की बात है।
अगर बात करें नीना गुप्ता के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द ही फिल्म ‘ऊंचाई’ में अपने जलवे बिखेरने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा, अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, सारिका और डैनी कई कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। हाल ही में ‘ऊंचाई’ की शूटिंग के लिए पांच सौ लोगों की यूनिट हिमालय और नेपाल के दुर्गम इलाकों में पहुंच चुकी है। इस फिल्म का निर्माण राजश्री प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले किया जा रहा है।